आजमगढ़: प्रेमिका से मिलने आए युवक की रहस्यमय हालात में मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप !



आजमगढ़। जिले के पवई थाना क्षेत्र के ओरिल गांव में गुरुवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान जौनपुर जनपद के सुइथाकला गांव निवासी नरेंद्र बिंद (23 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप प्रेमिका के परिजनों पर लगाया है।
नानी के घर आया था नरेंद्र
मिली जानकारी के अनुसार, नरेंद्र बिंद बुधवार को आजमगढ़ जिले के पवई क्षेत्र स्थित आलमपुर बनपुरवा गांव में अपनी नानी के घर आया था। रातभर वहीं रुकने के बाद वह गुरुवार तड़के करीब साढ़े चार बजे अपने मामा के बेटे रामअवतार के साथ बाइक से ओरिल (केवटाना) गांव की ओर निकला।
“कुछ लोग मुझे मार रहे हैं…” — आखिरी कॉल के बाद बंद हुआ मोबाइल
गांव के पास पहुंचने से पहले नरेंद्र ने रामअवतार को नहर किनारे रुकने को कहा और खुद आगे बढ़ गया। कुछ ही देर बाद रामअवतार के मोबाइल पर नरेंद्र के नंबर से कॉल आया, जिसमें उसने घबराए हुए स्वर में कहा — “कुछ लोग मुझे मार रहे हैं।” इसके बाद उसका फोन अचानक बंद हो गया। जब रामअवतार मौके पर पहुंचा तो नरेंद्र बेसुध अवस्था में जमीन पर पड़ा था। आनन-फानन में उसे पास के निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रेम संबंध बना मौत की वजह?
मृतक की भाभी ने गंभीर आरोप लगाया है कि नरेंद्र का एक वर्ष से पास के गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। परिजनों का कहना है कि युवती के भाइयों ने इस रिश्ते का विरोध किया था, और उसी रंजिश में नरेंद्र की हत्या की गई है।
पुलिस ने शुरू की जांच
थाना पवई प्रभारी प्रदीप कुमार मिश्रा ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
उन्होंने कहा, “परिजन हत्या की आशंका जता रहे हैं। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।”
गांव में पसरा मातम, उठे कई सवाल
घटना के बाद से मृतक के गांव और रिश्तेदारों में कोहराम मचा है। नरेंद्र की मौत को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं — क्या यह वाकई प्रेम संबंधों से जुड़ा हत्या का मामला है या किसी अन्य कारण से हुई वारदात? पुलिस अब कॉल डिटेल्स और मोबाइल लोकेशन के आधार पर जांच आगे बढ़ा रही है।

Post a Comment

0 Comments