आजमगढ़। दिल्ली में हुए हालिया बम धमाके के बाद जांच एजेंसियां जैसे-जैसे संदिग्धों की तलाश में जुटी हैं, आजमगढ़ का नाम एक बार फिर सुर्खियों में आ गया है। इस बीच, आजमगढ़ के एक स्थानीय चिकित्सक डॉ. पारिजात बरनवाल की सोशल मीडिया पोस्ट ने इंटरनेट पर सनसनी फैला दी है। उन्होंने दिल्ली ब्लास्ट की आरोपी डॉ. शाहीन की 29 साल पुरानी तस्वीर साझा करते हुए एक भावनात्मक पोस्ट लिखा है, जिसमें उन्होंने “आत्मग्लानि, क्षोभ, दुख और क्रोध” व्यक्त किया है।
29 साल पुरानी तस्वीर पर डॉक्टर का भावनात्मक पोस्ट
डॉ. पारिजात बरनवाल ने अपने फेसबुक अकाउंट पर मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, इलाहाबाद के 1996 बैच की एक पुरानी ग्रुप फोटो पोस्ट की है।
उन्होंने लिखा — “29 साल पुरानी इस तस्वीर को देखकर हतप्रभ हूं, सकते में हूं। मेरे मन में आत्मग्लानि, क्षोभ, दुख और क्रोध सब एक साथ हैं। सर्किल किए चेहरे को अभी भी पूरी तरह पहचान नहीं पा रहा, लेकिन इंटरनेट मीडिया से पता चला कि यह वही डॉ. शाहीन हैं — हमारी सीनियर, और अब दिल्ली बम ब्लास्ट में मुख्य सहयोगी के रूप में सामने आई हैं।” उन्होंने आगे लिखा, “जब ज़िंदगियां बचाने वाले ही ज़िंदगियां खत्म करने लगें, तो विचलित होना स्वाभाविक है।”
सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल, पुलिस की नजर
डॉ. पारिजात की यह पोस्ट कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। कई यूजर्स ने पोस्ट को शेयर करते हुए चिंता जताई कि आजमगढ़ का नाम फिर आतंक से क्यों जोड़ा जा रहा है। इस संबंध में जब मीडिया ने डॉ. पारिजात से संपर्क किया, तो उन्होंने कहा —“आप पोस्ट पढ़िए, सब समझ जाएंगे। यह मेरा आधिकारिक अकाउंट है।”
पुलिस प्रशासन सतर्क
एसएसपी डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित इस पोस्ट की जानकारी पुलिस को है। उन्होंने कहा — “हमने इस पोस्ट का संज्ञान लिया है। फिलहाल पोस्ट में ऐसा कुछ नहीं है जिससे डॉक्टर पर कोई कार्रवाई जरूरी हो। मुख्यालय के दिशा-निर्देश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस टीम पूरी तरह नजर रखे हुए है।”
जांच एजेंसियों की नजर आजमगढ़ पर
गौरतलब है कि दिल्ली ब्लास्ट मामले की जांच में आजमगढ़ का नाम बार-बार उभरना प्रशासन और जांच एजेंसियों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। अब डॉ. शाहीन का नाम आने और स्थानीय चिकित्सक द्वारा उनकी पुरानी पहचान साझा किए जाने से जिले में सरगर्मी और बढ़ गई है।


0 Comments