यूपी में डबल एनकाउंटर: चार राज्यों में दहशत फैलाने वाले गैंगस्टर आसिफ उर्फ टिड्डा और उसका साथी दीनू मारा गया!



लखनऊ। यूपी में मेरठ एसटीएफ ने सोमवार की देर रात एनकाउंटर में दो बदमाशों आसिफ उर्फ टिड्डा और दीनू को मार गिराया। दोनों बदमाश पश्चिमी यूपी के आधा दर्जन जिलों के साथ ही पड़ोसी राज्यों दिल्ली, उत्तराखंड और हरियाणा में दहशत का पर्याय बने हुए थे। 2020 में घर में लूटपाट के दौरान दो भाइयों का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था। एक भाई को रास्ते में ही मारकर फेंक दिया था। पुलिस के अनुसार आठवीं तक शिक्षा लेने वाला आसिफ उर्फ टिड्डा बचपन से अपराधिक गतिविधियों में लिप्त हो गया।था। वह चार भाई-बहनों में सबसे बड़ा था। पिता की मौत के बाद वह परिवार को लेकर मेरठ के रसीद नगर में रहने लगा। यहां अपने ही जैसे कुछ और लड़कों को साथ लेकर गैंग बनाया और लूटपाट, की वारदातों को अंजाम देने लगा।
उत्तर प्रदेश पुलिस की एसटीएफ मेरठ यूनिट और मुरादाबाद पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में सोमवार देर रात कुख्यात गैंगस्टर आसिफ उर्फ टिड्डा और उसके साथी दीनू को मुठभेड़ में मार गिराया गया। दोनों पर कुल 90 से अधिक आपराधिक मुकदमे दर्ज थे, जिनमें रंगदारी, लूट, हत्या के प्रयास, अपहरण और धमकी जैसे गंभीर अपराध शामिल थे। पुलिस के अनुसार मुठभेड़ मुरादाबाद जिले के भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई। एसटीएफ और पुलिस की टीम ने देर रात आरोपियों को घेर लिया और आत्मसमर्पण के लिए कहा। लेकिन बदमाशों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी गोली चलाई। दोनों बदमाशों को गोली लगी और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई।
बरेली जोन के एडीजी रमित शर्मा ने कुछ समय पहले ही आसिफ टिड्डा पर ₹1 लाख और दीनू पर ₹50 हजार का इनाम घोषित किया था। दोनों लंबे समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहे थे। कटघर थाना क्षेत्र के गांव बरवाला मजरा निवासी प्रॉपर्टी डीलर हाजी जफर ने 27 सितम्बर 2025 को थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि आसिफ टिड्डा गैंग ने फोन पर ₹1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। 22 सितम्बर को फोन पर धमकी दी गई, और दो-तीन दिन बाद आसिफ खुद उनके ऑफिस पहुंचा, हथियार दिखाकर ₹2 लाख नकद और सामान लूट लिया।
27 सितम्बर की रात जफर के घर पर फायरिंग भी की गई थी। इस मामले में पुलिस ने रंगदारी, लूट, हत्या के प्रयास और धमकी के तहत मुकदमा दर्ज किया था। मुठभेड़ के दौरान एसएसपी मुरादाबाद सतपाल अंतिल और एसटीएफ एएसपी ब्रजेश सिंह की बुलेटप्रूफ जैकेट में गोलियाँ लगीं, लेकिन दोनों सुरक्षित रहे।
पुलिस ने मौके से एक कारबाइन, तीन पिस्टल और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किए हैं। पिछले कुछ हफ्तों में उत्तर प्रदेश पुलिस ने एक के बाद एक कई मुठभेड़ें की हैं। इससे पहले हापुड़ में इनामी बदमाश हसीन को भी एनकाउंटर में ढेर किया गया था। लगातार हो रही इन कार्रवाइयों से प्रदेश में अपराधियों में दहशत और आम नागरिकों में भरोसा बढ़ा है।

Post a Comment

0 Comments