दिल्ली पुलिस ने तुरंत इलाके को सील कर दिया और बम निरोधक दस्ते, फॉरेंसिक विशेषज्ञों और क्राइम ब्रांच की टीमों को मौके पर बुलाया गया। टीमें घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने में लगी हैं। शुरुआती जांच के बाद प्रशासन ने 28 लोगों की प्रारंभिक सूची जारी की है, जिसमें मृतक और घायलों के नाम शामिल हैं।
इस धमाके में उत्तर प्रदेश के चार लोग भी शामिल हैं। अशोक कुमार (पुत्र जगदीश सिंह), निवासी हसनपुर मंगलौर, अमरोहा, की घटना में मौत हो गई है। वहीं, देवरिया, आगरा और गाजियाबाद जिलों के तीन अन्य लोग घायल हैं, जिन्हें दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने उनकी स्थिति फिलहाल स्थिर बताई है।
दिल्ली प्रशासन ने बताया कि सात मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। शवों की हालत गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त होने के कारण पहचान में कठिनाई आ रही है। पुलिस ने डीएनए सैंपलिंग के जरिए शिनाख्त की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए हैं। सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है और देश के अन्य संवेदनशील इलाकों में भी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि अफवाहों पर ध्यान न दें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

0 Comments