आजमगढ़/अंबेडकर नगर। अंबेडकर नगर जिले के जैतपुर क्षेत्र के तिघरा गांव में प्रॉपर्टी डीलर राजकमल उर्फ बंटी यादव (24) की नाक से सटाकर गोली मारकर हत्या कर दी गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसका खुलासा हुआ है। डॉक्टरों ने मृतक के सिर के ऊपरी हिस्से से .32 बोर की गोली बरामद की है। राजकमल की मां तारा देवी ने सनसनीखेज आरोप लगाया है कि उनके बेटे की हत्या एक करोड़ रुपये की रंगदारी न देने के कारण की गई। उन्होंने कहा कि जब तक हत्यारों की गिरफ्तारी नहीं होगी, वे दाह संस्कार नहीं करेंगी।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने हत्या की क्रूरता की पुष्टि की है। जांच में पता चला कि राजकमल की नाक से सटाकर गोली मारी गई, जिससे सिर का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। गोली मौके पर नहीं मिली, बल्कि सिर के अंदर फंसी थी, जिसे चिकित्सकों की टीम ने पोस्टमार्टम के दौरान निकाला।
मृतक की मां तारा देवी ने बताया कि हत्या से एक दिन पहले आरोपियों ने फोन कर एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। उन्होंने बताया “बेटे ने रात में बताया था कि उनसे पैसे मांगे गए हैं, लेकिन हमने बात को गंभीरता से नहीं लिया। अगले दिन वे घर आए, बेटा खुद गेट खोलने गया और उन्हीं के साथ चला गया। कुछ घंटे बाद उसकी लाश मिली।” परिजनों का आरोप है कि तीन साल पहले आरोपियों ने दोस्ती का फायदा उठाकर अहरौला बाईपास स्थित तीन बिस्वा जमीन काली जायसवाल के नाम करवा ली थी, लेकिन पैसे नहीं दिए। अब वही जमीन करोड़ों की है, और इसी विवाद में हत्या की साजिश रची गई।
परिजनों ने जैतपुर पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए हैं। तारा देवी के मुताबिक कृ “जब हम थाने पहुंचे तो पुलिस ने रात तक रिपोर्ट लिखने में देरी की। बाद में कहा कि तहरीर में से गोली लगने की बात हटा दो, तभी मुकदमा दर्ज होगा।” हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने साफ कर दिया कि राजकमल की मौत गोली लगने से हुई थी।
धीरेंद्र आजाद, थाना प्रभारी जैतपुरने बताया कि “परिजनों ने जो तहरीर दी, उसी के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। रिपोर्ट बदलवाने का आरोप गलत है।” इस संबंध में प्रदीप कुमार, थाना प्रभारी अहरौला ने बताया कि “रंगदारी मांगने की बात तहरीर में नहीं है, लेकिन युवक को गोली मारी गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से इसकी पुष्टि हुई है।”
मृतक की मां की तहरीर पर काली प्रसाद जायसवाल, रामसिंह उर्फ बड़े टिल्लू, अवनीश यादव व पंकज गिरी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है। शुक्रवार शाम जब पोस्टमार्टम के बाद शव घर लाया गया, तो परिवार ने अंतिम संस्कार से इंकार कर दिया। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष प्रदीप कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे। जिला प्रशासन और तहसीलदार बूढ़नपुर शैलेश कुमार के समझाने के बाद देर रात करीब 8.30 बजे तमसा घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। हत्या के बाद हांसापुर खुर्द गांव और आसपास के इलाके में तनाव बना हुआ है। ग्रामीणों ने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी और निष्पक्ष जांच की मांग की है।

0 Comments