BJP सांसद रवि किशन को फिर मिली जान से मारने की धमकी...लॉरेंस बिश्नोई गैंग का नाम सामने आया!



गोरखपुर | फिल्म स्टार से नेता बने भाजपा सांसद रवि किशन शुक्ला को एक बार फिर जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पहले भी उन्हें धमकी मिल चुकी थी, लेकिन इस बार मामला और गंभीर हो गया है, क्योंकि धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताया है। धमकी भरा कॉल और वॉट्सऐप मैसेज सांसद के करीबी कथावाचक प्रवीन शास्त्री को मिला है।
लॉरेंस गैंग के नाम पर धमकी
जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाला व्यक्ति 4 नवंबर को प्रवीन शास्त्री को फोन पर कॉल कर बोला— “इस बार मोदी-योगी सब चले जाएंगे... तुम्हें भी जान से मार दूंगा... रवि किशन भी नहीं बचा पाएंगे।” सिर्फ इतना ही नहीं, धमकी देने वाले ने वॉट्सऐप पर गोरखपुर सांसद रवि किशन, विधायक प्रदीप शुक्ला और प्रवीन शास्त्री की तस्वीरें भेजीं, जिन पर लाल क्रॉस का निशान बना था। यह संदेश कथित रूप से लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम से भेजा गया।
पुलिस जांच में जुटी
धमकी की शिकायत रामगढ़ताल थाने में दर्ज कराई गई है। थाना प्रभारी नितिन रघुनाथ ने बताया कि— “मामले की जांच शुरू कर दी गई है। कॉल और व्हाट्सऐप चैट की साइबर टीम से जांच कराई जा रही है। कॉल करने वाले की लोकेशन ट्रेस की जा रही है। जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।” फिलहाल FIR दर्ज नहीं की गई है, लेकिन पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।
पहले भी मिल चुकी है धमकी
यह पहली बार नहीं है जब सांसद रवि किशन को जान से मारने की धमकी मिली हो।कुछ महीने पहले उनके सचिव शिवम द्विवेदी को एक कॉल आया था, जिसमें कॉलर ने खुद को बिहार के आरा का अजय यादव बताया था। बाद में पुलिस ने उस आरोपी को लुधियाना (पंजाब) से गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने कबूला कि उसने यह कॉल नशे की हालत में किया था।
प्रवीन शास्त्री का बयान
कथावाचक प्रवीन शास्त्री, जो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सांसद रवि किशन दोनों के करीबी माने जाते हैं, ने बताया कि उन्होंने धमकी देने वाले से हुई बातचीत का वीडियो और कॉल रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंप दी है। शास्त्री ने कहा— “कॉल करने वाला खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बता रहा था। उसने रवि किशन जी और मुझे मारने की बात कही। मामला बहुत गंभीर है, प्रशासन को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।”
सुरक्षा बढ़ाने की मांग
घटना के बाद सांसद और उनके करीबियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। स्थानीय भाजपा नेताओं ने मांग की है कि सांसद रवि किशन को अतिरिक्त सुरक्षा कवच (Z श्रेणी सुरक्षा) दी जाए।

Post a Comment

0 Comments