आजमगढ़ : त्रिभुवन हत्याकांड में पिता-पुत्र समेत तीन आरोपी गिरफ्तार, चारपाई और मोटरसाइकिल बरामद !


आजमगढ़। जिले के महाराजगंज कोतवाली क्षेत्र में हुए चर्चित त्रिभुवन हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के नौ दिन बाद पुलिस ने फरार चल रहे पिता-पुत्र समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चारपाई और शव को छिपाने में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल भी बरामद की गई है।
25 अक्टूबर को हुई थी हत्या, नदी किनारे मिला था शव
मामला 25 अक्टूबर का है। ग्राम आराजी जजमनजोत निवासी रामभवन पाण्डेय ने पुलिस को तहरीर दी थी कि विपक्षी श्रीराम यादव ने उनके भाई त्रिभुवन की हत्या कर शव को नदी किनारे फेंक दिया है। शिकायत के आधार पर महाराजगंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।
जांच के दौरान पुलिस ने साक्ष्य और गवाहों के बयान के आधार पर चार अभियुक्तों — रामभवन पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय, दीनदयाल पाण्डेय और अमरनाथ यादव — के नाम चिन्हित किए। साक्ष्यों की गंभीरता को देखते हुए मुकदमे में धारा 238 बीएनएस (भारतीय न्याय संहिता) की वृद्धि की गई।
मुखबिर की सूचना पर मिली सफलता
प्रभारी निरीक्षक केदारनाथ मौर्य पुलिस टीम के साथ आरोपियों की तलाश में निकले थे। इस दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि हत्याकांड के तीन आरोपी कुड़ही ढाला के पास मौजूद हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर रामभवन पाण्डेय, आदित्य पाण्डेय और दीनदयाल पाण्डेय, तीनों निवासी ग्राम आराजी जजमनजोत को गिरफ्तार कर लिया। जांच के दौरान पुलिस ने उनके कब्जे से हत्या में प्रयुक्त चारपाई और शव को छिपाने में प्रयुक्त मोटरसाइकिल बरामद की।
एसपी ग्रामीण ने दी जानकारी
अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन ने बताया कि हत्याकांड में फरार चल रहे तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Post a Comment

0 Comments