बिजनौर। उत्तर प्रदेश में रजिस्ट्री करवाने वालों के लिए अहम खबर है। पूरे प्रदेश में 8 से 11 नवंबर 2025 तक किसी भी उपनिबंधक (रजिस्ट्री) कार्यालय में बैनामा या दस्तावेज़ पंजीकरण का कार्य नहीं होगा।
कारण:
शासन स्तर से रजिस्ट्री विभाग का सर्वर अपग्रेड किया जा रहा है। सर्वर परिवर्तन के दौरान तकनीकी परीक्षण (टेक्निकल टेस्टिंग) भी की जाएगी, इसलिए चार दिनों तक ऑनलाइन सिस्टम पूरी तरह बंद रहेगा।
एआईजी स्टांप आशुतोष जोशी ने बताया कि सर्वर अपग्रेड के बाद रजिस्ट्री की प्रक्रिया और तेज़ व सुचारू हो जाएगी।
प्रभावित कार्यालय:
उपनिबंधक कार्यालय बिजनौर
उपनिबंधक कार्यालय नगीना
उपनिबंधक कार्यालय नजीबाबाद
उपनिबंधक कार्यालय धामपुर
उपनिबंधक कार्यालय चांदपुर
बंद अवधि: 8 से 11 नवंबर 2025
कार्य फिर शुरू होगा: 12 नवंबर 2025 से
प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे इस अवधि में रजिस्ट्री कार्यालय न आएं और अपने दस्तावेज़ों से संबंधित कार्य 12 नवंबर के बाद कराएं, ताकि किसी असुविधा का सामना न करना पड़े।

0 Comments