आजमगढ़:बरामदे में सो रहे युवक की गोली मारकर हत्या...आधी रात घर में घुस आए हमलावर!



आजमगढ़। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में सोमवार की देर रात उस समय सनसनी फैल गई जब घर में सो रहे एक व्यक्ति की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात तहबरपुर थाना क्षेत्र के बसही जरमेजरपुर गांव की है। मृतक की पहचान रामजीत (50) के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। एसपी डॉ. अनिल कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण कर परिजनों से मुलाकात की और हमलावरों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
आधी रात के बाद घर में घुसे बदमाश
जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर रात करीब तीन बजे की है। कुछ अज्ञात बदमाश घर में घुसे और बरामदे में सो रहे रामजीत पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। गोलियों की आवाज सुनकर घरवालों में अफरा-तफरी मच गई। परिजन उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर तहबरपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
एसपी ने लिया मौके का जायजा
घटना की जानकारी मिलते ही एसपी डॉ. अनिल कुमार खुद फॉरेंसिक टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। टीम ने मौके से खून के नमूने, कारतूस और अन्य साक्ष्य एकत्र किए। एसपी ने बताया कि मृतक की कोई संतान नहीं थी और वह अपने भाइयों के परिवार के साथ रहता था। फिलहाल हत्या की वजह स्पष्ट नहीं हो सकी है।
कई टीमें जांच में जुटीं
एसपी ने बताया कि घटना के हर पहलू की जांच के लिए कई पुलिस टीमों का गठन किया गया है। पुलिस आपसी रंजिश, संपत्ति विवाद और अन्य संभावित कारणों की भी जांच कर रही है। गांव में वारदात के बाद से दहशत और सन्नाटा है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही हत्यारों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments