लखनऊ। उत्तर प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की मतदाता सूचियों में बड़े पैमाने पर डुप्लीकेट नामों का खुलासा हुआ है। राज्य निर्वाचन आयोग की जांच में पता चला कि पीलीभीत, वाराणसी, गाजीपुर, जौनपुर, बिजनौर और हापुड़ जैसे जिलों में एक ही मतदाता का नाम दो से तीन बार दर्ज है।
सबसे चौंकाने वाला मामला पीलीभीत के पूरनपुर ब्लॉक का है, जहां 97,027 मतदाताओं के नाम दोहराए गए पाए गए। इसी तरह वाराणसी के आराजीलाइंस (77,947), पिंडरा (70,940) और गाजीपुर के सैदपुर (71,170) ब्लॉकों में भी भारी दोहराव दर्ज हुआ है।
राज्य निर्वाचन आयोग के अनुसार, 108 ब्लॉकों में 40 हजार से अधिक डुप्लीकेट मतदाता हैं। सूत्रों का कहना है कि अगर पारदर्शी जांच हुई तो करीब 50 लाख नाम सूची से हटाए जा सकते हैं।
आयोग ने ऐसे मतदाताओं को “डुप्लीकेट” श्रेणी में रखा है, जिनका नाम, पिता का नाम और लिंग समान है। जिलों को पहले ही ब्लॉकवार रिपोर्ट भेज दी गई है और जल्द ही विशेष पुनरीक्षण अभियान (SIR) शुरू करने की तैयारी है।
सबसे ज्यादा डुप्लीकेट मतदाता वाले ब्लॉक
रैंक ब्लॉक (जिला) डुप्लीकेट मतदाता
1️⃣ पूरनपुर (पीलीभीत) 97,027
2️⃣ आराजीलाइंस (वाराणसी) 77,947
3️⃣ सैदपुर (गाजीपुर) 71,170
4️⃣ पिंडरा (वाराणसी) 70,940
5️⃣ पडरौना (कुशीनगर) 63,798
6️⃣ शाहगंज सोंधी (जौनपुर) 62,890
7️⃣ हापुड़ (हापुड़) 61,927
8️⃣ नजीबाबाद (बिजनौर) 61,614
9️⃣ सादात (गाजीपुर) 61,100
🔟 अकबरपुर (अंबेडकरनगर) 57,329
ठेकमा (आजमगढ़)50718
उमर्दा (कन्नौज)-57672
सेवरही (कुशीनगर)-50289
दुदही (कुशीनगर)-55338
कासिमाबाद (गाजीपुर)-51658
मनिहारी (गाजीपुर)-52159
देवकली (गाजीपुर)-54460
जखनियां (गाजीपुर)-54478
सकलडीहा (चंदौली)-54070
बदलापुर (जौनपुर)-53032
मडियाहू(जौनपुर)-55556
सुजानगंज(जौनपुर)-56940
खुटहन(जौनपुर)-52603
बरसठी(जौनपुर)-52162
रामनगर(जौनपुर)-50740
कंरजाकला(जौनपुर)-50176
मछलीशहर(जौनपुर)-56380
कुंडा (प्रतापगढ़)- 56827
बड़ौत (बागपत)-54033
कोतवाली (बिजनौर)-56071
औराई (भदोही)-58452
खतौली (मुजफ्फरनगर)-52089
बुढाना (मुजफ्फरनगर)-56125
मिलक (रामपुर)-53129
स्वार(रामपुर)-55432
लखीमपुर (लखीमपुर खीरी)-54238
चिरईगांव(वाराणसी)-54297
चोलापुर(वाराणसी)-54792
बड़ागांव(वाराणसी)-54935
मुजफराबाद (सहारनपुर)-49855
गंगोह(सहारनपुर)-59167

0 Comments