नई दिल्ली/आगरा। रविवार का दिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज हो गया। आईसीसी महिला वनडे विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार वर्ल्ड कप खिताब अपने नाम किया। इस जीत में आगरा की दीप्ति शर्मा का प्रदर्शन सबसे चमकदार रहा — उन्होंने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया।
🔹 भारत की पारी
साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी का न्योता दिया। भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में 298 रन बनाए। दीप्ति शर्मा ने 58 गेंदों पर 58 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली, जिसमें तीन चौके और एक छक्का शामिल था। उनकी संयमित बल्लेबाजी ने टीम को मजबूत स्थिति दी।
🔹 दीप्ति की फिरकी ने पलटा मैच
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने अच्छी शुरुआत की, लेकिन दीप्ति की फिरकी ने पूरा समीकरण बदल दिया।
उन्होंने 9.3 ओवर में मात्र 39 रन देकर 5 विकेट झटके। लौरा वोल्वार्ड्ट को आउट कर उन्होंने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। परिणामस्वरूप साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 ओवर में 246 रन पर ढेर हो गई।
🔹 आगरा में जश्न का माहौल
भारत की इस ऐतिहासिक जीत पर दीप्ति के आगरा स्थित घर में जश्न का माहौल है। पिता भगवान शर्मा और मां सुशीला शर्मा ने कहा — “बेटी ने पूरे देश का मान बढ़ाया है।” भाई और कोच सुमित शर्मा बोले — “हमें दीप्ति पर गर्व है, यह मेहनत और संकल्प की जीत है।” नाई की मंडी क्षेत्र में सिटीजन क्रिकेट क्लब ने मिठाई बांटी और दीप्ति के नाम जयघोष किए।
🔹 नेताओं ने दी बधाई
केंद्रीय मंत्री प्रो. एस.पी. सिंह बघेल ने परिवार से मुलाकात कर उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा — “दीप्ति ने आगरा ही नहीं, पूरे भारत का गौरव बढ़ाया है। यह महिला क्रिकेट के नए युग की शुरुआत है।”

0 Comments