हमीरपुर। मौदहा कोतवाली क्षेत्र के कम्हरिया गांव में रविवार भोर एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व मंडल अध्यक्ष मोइनुद्दीन ने अपनी पत्नी रोशनी (27) की लोहे की रॉड से पीट-पीटकर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी दो वर्षीय मासूम बेटे को रोता-बिलखता घर में छोड़कर फरार हो गया, जिसे पुलिस ने शाम तक मुटनी गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। रोशनी की मां इशरत बानो की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है। अपर पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार गुप्ता ने बताया कि शुरुआती जांच में पति द्वारा हत्या की पुष्टि हुई है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं।
🔸 जेल से लौटने के बाद की थी लव मैरिज
ग्रामीणों के अनुसार, मोइनुद्दीन करीब दस साल पहले गांव के ही एक युवक की हत्या के आरोप में भाई के साथ जेल जा चुका था। जमानत पर रिहा होने के बाद उसने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा से जुड़कर कुछ समय तक मंडल अध्यक्ष का पद संभाला। वर्ष 2022 में उसने हैदरगंज मोहल्ला निवासी रोशनी से प्रेम विवाह (कोर्ट मैरिज) की थी। यह रोशनी की दूसरी शादी थी। दोनों का दो वर्षीय बेटा असद है।
🔸 नशे का आदी, अक्सर करता था मारपीट
पड़ोसियों ने बताया कि मोइनुद्दीन शराब का आदी था और अक्सर नशे में पत्नी से झगड़ा करता था। कई बार उसने उसे घर से निकाल दिया, फिर माफी मांगकर वापस बुला लेता था। संभावना है कि शनिवार रात विवाद के बाद गुस्से में उसने लोहे की रॉड से हमला किया, जिससे रोशनी की मौके पर ही मौत हो गई।
🔸 घटना का खुलासा ऐसे हुआ
ग्रामीण कमरुद्दीन ने बताया कि उन्हें मोइनुद्दीन के फूफा यूसुफ अली ने फोन कर बताया कि घर में कुछ अनहोनी हुई है। जब वे पहुंचे, तो दरवाजा अंदर से बंद था और अंदर से बच्चे के रोने की आवाज आ रही थी।
कोतवाली प्रभारी उमेश यादव और सीओ सदर राजेश कमल की मदद से दरवाजा तोड़ा गया, तो रोशनी का शव कमरे में पड़ा मिला।

0 Comments