प्रयागराज। मौनी अमावस्या के दिन महाकुंभ में देर रात भगदड़ मच गई। इसी के बाद अब हालातों पर काबू पा लिया गया है और कड़ी सुरक्षा के बीच एक बार फिर स्नान शुरू हो गया है। स्थिति अभी नियंत्रण में है। संगम पर स्नान जारी है। श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी के साथ लोगों से अपील की जा रही है कि वो संगम जाने के बजाय जहां मौजूद है वहीं स्नान करें। उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद हालातों पर नजर बनाए हुए हैं। सीएम योगी ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर पोस्ट कर लोगों से अपील की। सीएम ने कहा, महाकुंभ-2025, प्रयागराज आए प्रिय श्रद्धालुओं, मां गंगा के जिस घाट के आप पास हैं, वहीं स्नान करें, संगम नोज की ओर जाने का प्रयास न करें। आप सभी प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें।सीएम योगी ने कहा, स्नानार्थियों के लिए कई घाट बनाए गए हैं, जहां सुविधाजनक रूप से स्नान किया जा सकता है. उन्होंने सभी से मेला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील की है। सीएम योगी ने सभी से अपील की है कि वह किसी भी प्रकार की अफवाहों पर ध्यान न दें।
0 Comments