भगदड़ नहीं थी...महाकुंभ में हुए हादसे पर कुंभ मेला एसएसपी ने बताया ये कारण!


प्रयागराज। जिले में आयोजित हो रहे महाकुंभ में मौनी अमावस्या के मौके पर भगदड़ मच गई। हादसे में 20 से ज्यादा लोगों की मौत हुई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हादसे पर दुख जताया है। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ हालात पर नजर बनाए हुए हैं। लेकिन इन सबके बीच कुंभ मेला के एसएसपी राजेश द्विवेदी का चौंकाने वाला बयान सामने आया है उन्होंने कहा है कि कोई भगदड़ नहीं हुई थी। सिर्फ भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। राजेश द्विवेदी ने कहा, कोई भगदड़ नहीं हुई थी। सिर्फ भीड़भाड़ थी जिसके कारण कुछ श्रद्धालु घायल हो गए। स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें। उन्होंने आगे कहा कि कई घाट विकसित किए गए हैं और लोग आसानी से उन घाटों में डुबकी लगा रहे हैं। मेरे पास हताहतों या घायलों की संख्या नहीं है।
वहीं, महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने कहा कि 10 करोड़ से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद के कारण हादसा हुआ। उन्होंने कहा कि पुलिस और प्रशासन सभी अखाड़ों को उनके पारंपरिक जुलूसों में मदद करेगा। स्थिति नियंत्रण में है। आज सुबह की घटना के कारणों पर गौर करें तो यह 10 करोड़ से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद की वजह से हुआ।

Post a Comment

0 Comments