बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा को निखारने का अवसर है प्रदर्शनी-रमाकांत

प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज में विज्ञान व शैक्षणिक प्रदर्शनी का हुआ आयोजन!


आजमगढ़। अतलस पोखरा स्थित प्रतिभा निकेतन इंटर कालेज के प्रांगण में विज्ञान एवं शैक्षणिक कला प्रदशर्नी का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन भारत सरकार के होमियोपैथिक सदस्य डा. भक्तवत्सल होमियोपैथिक सदस्य ने किया। इसके साथ-साथ विशिष्ट अतिथि डा. देवेश दूबे व डा. नेहा दूबे ने महान वैज्ञानिक भारत रत्न डा. सी.वी. रमन तथा माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया। बच्चों द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में राम मंदिर, ताजमहल, चारधाम मन्दिर, इण्डिया गेट, न्यू संसद भवन, काशी विश्वनाथ मंदिर, ग्रामीण परिवेश पर आधारित काफ्ट, स्मार्ट सीटी, रोड सेफ्टी, सामाजिक विज्ञान, कला, भाषा विज्ञान, विज्ञान मैथ, अंग्रेजी आदि विषयों के माडल एवं पोस्टर का अतिथियों एवं अभिभावकों द्वारा ध्यान पूर्वक अवलोकन कर उनके प्रयासों की सराहना की एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मुख्य अतिथि डा.भक्तवत्सल ने कहा कि इसमें कोई संदेह नही कि बच्चों ने अपने हुनर को बहुत ही मेहनत से प्रदर्शित किया है। हम इसके लिए विद्यालय के प्रबन्धक, प्रधानाचार्य एवं सभी अध्यापकों को वहुत बधाई देते है। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक रमाकान्त वर्मा ने कहा कि यह प्रदर्शनी केवल दिखाने के लिए ही नही बल्कि उनके अन्दर छिपी हुई प्रतिभा को निखारने का एक अवसर प्रदान करती है। इस दौरान उन्होंने अध्यापकों, बच्चों व अभिभावकों का धन्यवाद ज्ञापन किया। प्रधानाचार्य ध्रुवचंद मौर्य ने सभी अतिथियों, अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि आप लोग अपने कीमती समय में से समय निकाल कर उपस्थित होने के लिए आपका आभार हूं। इस अवसर पर सर्वोदय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राजेन्द्र प्रसाद यादव, विकास मान्टेसरी के दीपक प्रजापति, अमर ज्योति स्कूल के बिनोद यादव, गुजरातीदेवी इं.का. गदनपुर के प्रबन्धक देवनाथ यादव, ए.एन. मेमोरियल के सुबाष चंद श्रीवास्तव, इसरा देवी के प्रबन्धक रामअचल यादव एवं पंचानन यादव, हुनर संस्थान के सुनील दत्त विश्वकर्मा, विजेन्द्र पांडेय, कोडर अजमतपुर के प्रधान सुनील मौर्यख् मनोज कुमार शर्मा, राजेश तिवारी, संदीप कुमार सिंह, दिलीप अस्थाना, जय प्रकाश, रमेश मिश्रा, प्रमोद कुमार, अभिजीत यादव, अरविन्द, अर्पित, अश्वनी, प्रीती श्रीवास्तव, सरिता पांडेय, नीतू सिंह, विनीता सिंह, हरीम फातमा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments