लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानी एआईएमआईएम की पांच सीटों की डिमांड पर पहली प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा कि कोई पहली बार थोड़े ही चुनाव लड़ेंगे। सपा का काम नही है कि कोई लाभ उठाए। इसके अलावा अखिलेश ने सीबीआई की नोटिस पर भी प्रतिक्रिया दी। पूर्व सीएम ने कहा कि सीबीआई ने पहला समन किया दूसरा किया। तब हमने तो आपको जानकारी नहीं दी। हमने जवाब दे दिया है ये मेरा काम नही है कि हम जवाब लीक करें।ये काम बीजेपी का है। सीबीआई की तरफ से जो कागज आया था उसका जवाब दे दिया गया है। चुनाव से पहले समन आने पर अखिलेश ने आरोप लगाया कि जांच एजेंसियां बीजेपी के प्रकोष्ठ की तरह काम करती हैं।
उन्होंने कहा कि आप राजनीति कर रहे है तो इन चीजों का सामना करना पड़ेगा। नेताजी को भी सामना करना पड़ा था। राम के दर्शन के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि जब भगवान का बुलावा आएगा तो कोई रोक नहीं लेगा। हमने राम का दर्शन करने से किसी को नहीं रोका है। लोकसभा चुनाव के संदर्भ में अखिलेश यादव ने कहा कि हस बूथ पर पीडीए को बढ़ाने का काम करेंगे। आज के समय में संविधान का भक्षण किया जा रहा है। हम संविधान मंथन करेंगे। इंडिया अलायंस मजबूत हो रहा है। राज्यसभा चुनाव में बसपा नेता उमाशंकर सिंह द्वारा बीजेपी को वोट करने के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा कि बसपा जैसे दल बीजेपी को मजबूत कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि बीजेपी इस समय सबसे ज्यादा कमजोर है। वो यूपी से ही आए थे और यूपी से ही सत्ता के बाहर जाएंगे। उन्होंने आरोप लगाया कि भारतीय जनता पार्टी लोकतंत्र की धज्जिया उड़ा रही है।
0 Comments