केरल में बम धमाकों के बाद यूपी में हाईअलर्ट...स्पेशल डीजी ने जारी किया ये गाइडलाइन!


मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। रविवार सुबह केरल के एर्नाकुलम में कन्वेंशन सेंटर में बम धमाकों के बाद यूपी में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। आईबी का इनपुट मिलने के बाद भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और स्थानीय पुलिस ने सक्रियता बढ़ा दी है। यूपी पुलिस के स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने एटीएस और समस्त जिलों की पुलिस को अतिरिक्त सतर्कता बरतने के साथ संदिग्धों को चिन्हित करने के निर्देश दिया हैं। विश्वकप क्रिकेट में रविवार को राजधानी लखनऊ में भारत-इंग्लैंड के बीच हो रहे मैच के चलते राजधानी में अतिविशिष्ट लोगों का जमावड़ा होने के वावजूद प्रशांत कुमार कंट्रोल रूम में बैठ कर प्रदेश की सुरक्षा का मोर्चा संभाल लिया है।प्रदेश भर में स्थानीय खुफिया इकाई को इस्राइल-फलस्तीन से जुड़े हर विरोध प्रदर्शन पर पैनी नजर रखने को कहा गया है

इस संदर्भ में स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि इस्राइल-हमास युद्ध के दृष्टिगत पहले भी अलर्ट किया गया था। केरल की हालिया घटना के बारे में जानकारी जुटाई जाए रही है। एहतियात के तौर पर इस्राइल और फलस्तीन के समर्थन को लेकर हो रहे विरोध प्रदर्शन पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। इनमें मौजूद लोगों के साथ-साथ वर्चुअली जुड़ने वालों की भी पूरी जानकारी जुटाई जा रही है। यूपी पुलिस केरल पुलिस और अन्य केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के संपर्क में है। प्रदेश में केरल के कट्टरपंथी संगठनों से जुड़े लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। बता दें कि प्रदेश में पीएफआई, सीएफआई, वहदत ए इस्लामी आदि संगठनों से जुड़े तमाम संदिग्ध लोग जांच एजेंसियों के निशाने पर हैं। हाल ही में एनआईए ने लखनऊ, भदोही, संतकबीरनगर, बलिया, मेरठ, सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, बहराइच, गोंडा, श्रावस्ती समेत दर्जन भर जिलों में इन संगठनों से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापे मारे थे। इस बारे में यूपी एटीएस से भी गोपनीय सूचनाएं साझा की गई हैं।

Post a Comment

0 Comments