परिजनों का कहना है कि करीब 11 बजे से उनका मोबाइल नंबर 9450736417 स्विच ऑफ आने लगा। इसके बाद परिवार वालों ने रिश्तेदारों, परिचितों और आसपास के इलाकों में काफी तलाश की, लेकिन कहीं कोई जानकारी नहीं मिल सकी। घर से निकलते समय सुरेश उपाध्याय ने काला जैकेट, काली फॉर्मल पैंट, काले जूते पहन रखे थे और उनके पास एक काला झोला भी था। वे मोटरसाइकिल संख्या UP 50 BZ 7628 से निकले थे।
उनके पुत्र विकास उपाध्याय ने थाना कोतवाली नगर में तहरीर देकर पिता की गुमशुदगी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर तहसील परिसर के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ-साथ संभावित स्थानों पर तलाश तेज कर दी है। घटना से तहसील कर्मियों में भी चिंता का माहौल है। सहकर्मियों का कहना है कि सुरेश उपाध्याय सरल स्वभाव और नियमित ड्यूटी करने वाले कर्मचारी हैं, उनका इस तरह अचानक गायब हो जाना कई सवाल खड़े कर रहा है। परिवार ने प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द प्रभावी कार्रवाई कर उन्हें सुरक्षित खोज निकाला जाए। वहीं पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच की जा रही है और जल्द ही कोई ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद है। इस घटना ने शहर में सनसनी फैला दी है और लोग एक सरकारी कर्मचारी के दिनदहाड़े लापता होने को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा रहे हैं।

0 Comments