बहराइच। प्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. सर्दी शुरू होती है सड़क हादसे की घटनाएं सामने आ रही हैं. बहराइच में बुधवार सुबह जरवलरोड थाना क्षेत्र के घाघरा घाट के पास दर्दनाक रोड हादसा हो गया.
इस हादसे में छह लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि 15 की हालत गंभीर है. सूचना मिलते ही पुलिस कार्य राहत कार्य में जुट गई. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है.
दरअसल, कैसरगंज इलाके में रोडवेज बस और ट्रक की टक्कर होने से भीषण हादसा हो गया. हादसे की सूचना पर कैसरगंज एसडीएम, एएसपी सिटी और सीओ बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों संग मौके पर पहुंचे. बस लखनऊ से बहराइच ईदगाह डिपो के लिए जा रही थी. डीएम व एसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया.
0 Comments