आजमगढ़: उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां ई-रिक्शा में छेड़खानी कर रहे एक युवक को छात्रा ने सरेआम पीट दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक, एलवल क्षेत्र स्थित एक विद्यालय की दो छात्राएं छुट्टी के बाद ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं। इसी दौरान ई-रिक्शा में पहले से बैठे एक युवक ने छात्राओं पर अश्लील टिप्पणी करना शुरू कर दिया और बार-बार “आई लव यू” कहकर उन्हें परेशान करने लगा।
शुरुआत में छात्राओं ने उसकी हरकतों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब युवक नहीं माना तो उन्होंने साहस दिखाते हुए शहर कोतवाली क्षेत्र के टेढ़िया मस्जिद के पास ई-रिक्शा रुकवाया। आरोप है कि इसके बाद छात्राओं ने युवक को ई-रिक्शा से नीचे उतारकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने भी युवक की जमकर धुनाई कर दी। हालांकि, वायरल वीडियो में कुछ लोग युवक को वहां से भगाते हुए भी नजर आ रहे हैं।
इस मामले में शहर कोतवाल यजवेंद्र पांडेय ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि मामले की सच्चाई सामने आने के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद एक बार फिर सार्वजनिक परिवहन में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं और सोशल मीडिया पर लोग छात्रा के साहस की तारीफ करते हुए सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

0 Comments