गाजीपुर / मुंबई: भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव से जुड़े विवाद में एक नया मोड़ आ गया है। मुंबई निवासी फैजान अंसारी के नाम से भेजे गए एक पत्र ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है, जिसमें अभिनेत्री खुशी मुखर्जी पर 100 करोड़ रुपये का मानहानि का केस करने और उनकी गिरफ्तारी की मांग किए जाने का दावा किया गया है।
वायरल पत्र में फैजान अंसारी ने लिखा है कि खुशी मुखर्जी ने सूर्यकुमार यादव पर व्हाट्सएप चैट को लेकर झूठे और बेबुनियाद आरोप लगाए हैं, जिससे देश के एक प्रतिष्ठित खिलाड़ी की छवि को नुकसान पहुंचा है। पत्र में यह भी कहा गया है कि यह सब “सस्ती पब्लिसिटी” के लिए किया गया है। अंसारी ने गाजीपुर पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि अभिनेत्री की तत्काल गिरफ्तारी कराई जाए और उन्हें कम से कम 7 साल की सजा दिलाई जाए।
एसपी का बड़ा बयान
इस पूरे मामले पर गाजीपुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने स्पष्ट कहा है: “हमें इस तरह का कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और न ही इस मामले में कोई आधिकारिक शिकायत या कार्रवाई हुई है।”
पत्र की पुष्टि नहीं
खास बात यह है कि वायरल हो रहे इस पत्र की अब तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। प्रशासनिक स्तर पर भी इस मामले को लेकर किसी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया शुरू नहीं की गई है। फिलहाल यह मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है, जबकि पुलिस और प्रशासन ने इससे दूरी बना ली है।

0 Comments