आजमगढ़ः प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक पर गबन का आरोप, बीडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज...


आजमगढ़। जिले के रौनापार थाने पर खंड विकास अधिकारी हरैया ने एक प्रधान, सचिव व रोजगार सेवक के खिलाफ गबन व धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज कराया. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर जांच की कवायद में जुट गई है. पुलिस को दी तहरीर में खंड विकास अधिकारी हरैया ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि पूरा बाल नरायण गांव निवासी परभंश ने शिकायती पत्रक दिया था.

जिसमें उसने आरोप लगाया था कि तीन लोग मिल कर मनरेगा के मजदूरों की धनराशि अपने परिवार के सदस्यों, रिश्तेदारों व सगे संबंधितयों के नाम बैंक खाते में डाल कर निकाल लिया गया. शिकायत की जांच मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, सहायक अभियंता डीआरडीए की संयुक्त टीम द्वारा किया गया. टीम ने 11 नवंबर 2022 को जांच पूरी किया और 21 नवंबर को जांच रिपोर्ट प्रस्तुत की गई. जिसमें शिकायतकर्ता के आरोप की पुष्टि हुई.

जांच रिपोर्ट के आधार पर बीडीओ ने पूर्व ग्राम प्रधान, तत्कालीन सचिव व रोजगार सेवक के खिलाफ धोखाधड़ी व गबन का मुकदमा दर्ज कराया. एसओ कौशल कुमार पाठक ने बताया कि बीडीओ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.

Post a Comment

0 Comments