योगी सरकार ने 80 साल से अधिक उम्र वाले पेंशनरों को दी राहत...


लखनऊ। प्रदेश की योगी सरकार ने 80 वर्ष से अधिक उम्र के पारिवारिक पेंशनरों को बड़ी राहत दी है. उनकी जन्मतिथि निर्धारण या पुष्टि के लिए अब आधार कार्ड को भी मान्यता दे दी गई है. अपर मुख्य सचिव वित्त प्रशांत त्रिवेदी ने इस संबंध में वर्ष 2009 के शासनादेश में संशोधन संबंधी आदेश जारी कर दिया.

इससे अतिरिक्त पेंशन वृद्धि दिए जाने के मामलों में पारिवारिक पेंशनरों को सुविधा होगी. प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे मामले हैं, जिसमें पारिवारिक पेंशनरों की जन्मतिथि पेंशन अभिलेखों में अंकित नहीं हैं.

इसके लिए वर्ष 2009 में जारी शासनादेश में हाईस्कूल प्रमाणपत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, निर्वाचन पहचान पत्र में अंकित जन्मतिथि को मान्यता दी गई थी. जिन मामलों में इनमें से कोई भी दस्तावेज उपलब्ध नहीं है, उनमें एक जुलाई को जन्मतिथि माना गया.

Post a Comment

0 Comments