आजमगढ़ः महराजगंज के पूर्व चेयरमैन सहित चार के खिलाफ छेड़खानी का मुकदमा...

पीड़ित का आरोप 3 कड़ी की रजिस्ट्री और जबरिया 10 कड़ी पर रहे कब्जा, विरोध पर मारपीट


आजमगढ़। महराजगंज पुलिस ने पूर्व चेयरमैन सहित चार लोगों के खिलाफ मारपीट, धमकी व छेड़खानी आदि का मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि पूर्व नगर अध्यक्ष ने कस्बा में 3 कड़ी जमीन रजिस्ट्री कराया है और जबरिया 10 कड़ी पर कब्जा कर रहे है। जबकि पीड़ित ने विरोध किया तो उसके तथा उसकी पत्नी व बेटी को मारपीट कर कपड़े फाड़ दिए। इस घटना के बाद पीड़ित तहरीर लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस उसे चार दिन घुमाने के बाद मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश कर रही है।

दरअसल, महराजगंज थाना क्षेत्र के शास्त्रीनगर निवासी रामदरश मौर्या का आरोप है कि महराजगंज के पूर्व चेयरमैन जो वर्तमान चेयरमैन प्रतिनिधी सीताराम कांदू पुत्र स्व. मेवालाल कांदू, राधेश्याम कान्दू पुत्र स्व. मेवालाल कान्दू, पिन्टू पुत्र प्रेम कान्दू, राकेश पुत्र प्रेम कान्दू दंबगई से जमीन कस्बा कर रहे है। उन्होंने 3 कड़ी जमीन रजिस्टी कराने के बाद 24 सितबंर को करीब चार बजे जबरिया 10 कड़ी जमीन पर निर्माण कराना शुरू करा दिया।

जब विरोध किया मुझे मारने-पीटने लगे। बीच-बचाव करने आई पत्नी व बेटी को मारपीट कर उनके कपड़े फाड़ दिए। इस घटना के बाद पीड़ित जब शिकायत लेकर थाने पहुंचा तो पुलिस ने चार दिन दौड़ने के बाद संबंधित धाराओें में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुट गई है। थानाध्यक्ष कमलकांत वर्मा के मुताबिक, पीड़ित के तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments