आजमगढ़ः एनकाउंटर में अवैध हथियारों का सप्लायर को लगी गोली-युवाओं को करता था सप्लाई



पंकज सिंह

आजमगढ़। सरायमीर पुलिस से मंगलवार की सुबह हुए मुठभेड़ में अवैध हथियारों के सप्लायर के बाएं पैर में गोली लग गई। पुलिस ने घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस के उसके पास पिस्टल व तमंचा बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के मुताबिक, सरायमीर पुलिस को मंगलवार की सुबह मुखबिर के द्वारा सूचना मिली कि एक अवैध हथियारों का सप्लायर कहीं सप्लाई करने जा रहा है। इस सूचना सरायमीर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सरायमीर थाना क्षेत्र के गांव गाहुखोर श्मशान घाट के पास सप्लायर का घेर लिया। पुलिस को देख सप्लायर ने फायर कर दिया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायर कर दिया। गोली सप्लायर के बाए पैर में लगी। पुलिस ने उसे तत्काल दबोच लिया। पूछताछ में सप्लायर ने अपना नाम अबु सहमा पुत्र मो ईसा’ निवासी पोटरिया थाना सरायख्वाजा उम्र 28 वर्ष बताया।



नए उम्र के युवाओं को करता सप्लाई

पुलिस ने उसके पास से 01 ’अवैध पिस्टल 32 बोर’, 01 ’अवैध तमंचा (303 बोर, प्रतिबंधित बोर’), 32 बोर 05 खोखा कारतूस, 01(32 बोर जिंदा कारतूस) 01( ’303 प्रतिबंधित बोर का)जिंदा कारतूस’ , बिना नम्बर की यामाहा मोटरसाइकल बरामद किया। उसने पुलिस को बताया कि नए उम्र के लड़कों को अवैध हथियार तुफैल कुरेशी से लेकर बेचता है। तुफैल कुरेशी 27 मार्च को थाना सरायमीर से जेल गया है जिसके पास से एक पिस्टल 32 बोर बरामद हुई थी। आज यह एक पिस्टल अपने साथ लेकर एक 303 प्रतिबंधित बोर का तमंचा अपनी गाड़ी की सीट के नीचे छिपाया था व कहीं सप्लाई करने जा रहा था।

Post a Comment

0 Comments