राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के निदेशक बने धनश्याम सिंह पटेल

भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री ने कहा देश के औद्योगिक विकास के लिए करूंगा काम



आजमगढ़। भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश महामंत्री धनश्याम सिंह पटेल को भारत सरकार इस्पात मंत्रालय उद्योग विभाग नई दिल्ली ने राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया है। यह खबर मिलते ही उनके आवास सगड़ी विधान सभा क्षेत्र के लाटघाट से लेकर सोशल मीडिया पर बधाई देने वालों का तांता लग गया। मिली जानकारी के अनुसार, भारत सरकार इस्पात मंत्रालय ने आजमगढ़ जनपद के लाटघाट निवासी धनश्याम सिंह पटेल को 3 वर्ष के लिए राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड का निदेशक नियुक्त किया है। टेलीफोनिक वार्ता के दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शीर्ष नेतृत्व को धन्यवाद देते हुए कहा कि मुझे जो नई जिम्मेदारी मिली है उस पर खरा उतरने का प्रयास करूंगा। साथ ही देश के औद्योगिक विकास के लिए निरंतर काम करूंगा। 

Post a Comment

0 Comments