सपा विधायक सुभाष पासी पत्नी सहित भाजपा में शामिल

 गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से दो बार रहे सपा विधायक 



लखनऊ। गाजीपुर जिले की सैदपुर विधानसभा सीट से दो बार सपा विधायक रहे सुभाष पासी और उनकी पत्नी रीना पासी ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन कर लिया. उन्हें भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह ने सदस्यता दिलाई. सुभाष पासी की पत्नी रीना पासवान समाजवादी पार्टी ने हाल ही महिला सभा की सचिव बनाया था. भाजपा की सदस्यता लेने के बाद सुभाष पासी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित होकर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. समाजवादी पार्टी में मुझे वह सम्मान नहीं मिला जो मिलना चाहिए था. उन्होंने कहा कि प्रदेश में इस बार फिर भाजपा की सरकार बनेगी. मेरे आने से गाजीपुर के आसपास की सात से आठ सीटों पर भाजपा को जीत मिलेगी.

इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्रदेव सिंह ने कहा कि सपा मुखिया कभी कभी ऐसी बात बोल देते हैं जिससे देश के स्वतंत्रता संग्रामी की आत्मा भी झकझोर जाती है. वह महान स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान करने का काम करते हैं, जिन्होंने देश के लिए अपना बलिदान और योगदान दिया था. वह ऐसे महान आत्माओं का देश का विभाजन करने वाले जिन्ना से तुलना करते हैं. उन्होंने कहा कि सपा, कांग्रेस और बसपा की यह स्थित हो गई थी की मंदिर जाने और टीका लगाने में डरते थे. सोनिया गांधी राम के नाम से इन्कार करती थीं. राम सेतु को मामने से भी इन्कार करते थे. उन्होंने कहा कि सपा के मुखिया अखिलेश यादव देश की पहचान को खत्म करना चाहते हैं और वो भारत माता का अपमान करने वालों को अपने पास रखते हैं. सुभाष पासी के भाजपा में शामिल होने से गाजीपुर में सपा का बड़ा नुकसान माना जा रहा है. सुभाष पासी ने 2017 में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विद्यासागर सोनकर को हराया था. उस चुनाव में भाजपा ने अपनी पूरी ताकत सैदपुर में झोंक दी थी. सुभाष पासी मूल रूप से मालवीय नगर, नगर पंचायत सैदपुर, के रहने वाले हैं उनकी पत्नी रीना पासी जिला पंचायत की अध्यक्ष भी रह चुकी हैं. वहीं समाजवादी पार्टी ने ज्वाइन करने से पहले उन्हें पार्टी विरोधी काम करने के आरोप में निष्कासित कर दिया है.

Post a Comment

0 Comments