शाइन सिटी का एमडी पांच लाख इनामी आसिफ नसीम गिरफ्तार



लखनऊ। क्राइम ब्रांच की टीम ने सोमवार को प्रयागराज से शाइन सिटी के सीएमडी राशिद नसीम का भाई व कंपनी में एमडी 5 लाख रुपये के इनामी आसिफ नसीम गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ लखनऊ में 374 से अधिक मुकदमे दर्ज है. गोमतीनगर में दर्ज 82 मुकदमों में सीबीआई कोर्ट ने कुर्की का आदेश जारी किया है. वहीं कंपनी के सीएमडी राशिद नसीम की तलाश जारी है. दोनों भाई पांच साल से फरार चल है. पुलिस के मुताबिक दोनों ने दुबई में ठिकाना बना है. आसिफ नसीम प्रयागराज के करैली स्थित घर आया था. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर व जेसीपी अपराध नीलाब्जा चौधरी ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है. शाइन सिटी कंपनी ने राजधानी में मुख्यालय बनाकर प्रदेश ही नहीं देश भर में अपने एजेंटों के जरिए करोड़ों रुपये की ठगी की. कंपनी के एजेंट लोगों को मल्टी लेवल मार्केटिंग, जमीन में निवेश, सामानों में निवेश, आवास, बिला, फ्लैट जैसी कई योजनाओं में निवेश कराते थे. इसके बदले में उनको मोटा कमीशन मिलता था. रकम जमा होने के बाद कंपनी निवेशकों को न तो जमीन देती थी और न ही निवेश किये गये रकम का मुनाफा. कंपनी खुलने के दो साल बाद से ही आरोप लगने लगे. इसके ताबड़तोड़ मुकदमों का सिलसिला शुरू हुआ. गोमतीनगर थाने में ही 374 से अधिक मुकदमें दर्ज है. मामला बिगड़ने लगा तो इस मामले की जांच ईओडब्ल्यू ने शुरू कर दिया है.

सीएमडी सहित करीब 57 कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा

तीन-चार महीने पहले शाइन सिटी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारी विजलेश केसरवानी ने एक संगठन बनाया. इस संगठन ने बैठक करने के बाद कानूनी लड़ाई शुरू की. इसके तहत हाईकोर्ट इलाहाबाद में एक रिट दाखिल किया. जिसमें आरोप लगाया कि कंपनी ने लोगों के 60 हजार करोड़ रुपये से अधिक की ठगी की है. ठगी के मामले में कंपनी के सीएमडी सहित करीब 57 कर्मचारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज है।

दुबई से चल रहा नेटवर्क

राशिद नसीम को वर्ष 2019 में नेपाल के काठमांडू से गिरफ्तार किया गया था. बाद में नेपाल से उसे जमानत मिल गई थी. इसके बाद वह दुबई भाग गया था. अब वह दुबई से नेटवर्क चला रहा है और जार्जिया की नागरिकता लेने के की तैयारी में है. वहीं, एसटीएफ ने बीते 30 जून को शाइन सिटी के नेशनल हेड बृज मोहन सिंह को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

गोमती नगर में बनाया मुख्यालय

एडीसीपी पूर्वी एसएम कासिम आब्दी के मुताबिक राशिद नसीम व आसिफ नसीम मूलरूप से प्रयागराज के उत्तरांव के भूपतपुर गांव के रहने वाले है. उन्होंने अपना शहरी इलाके के करेली में जेटीबी नगर में आवास बना रखा है. दोनों ने 2009 से 2012 के बीच मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी स्पीक एशिया में बतौर एजेंट काम शुरू किया. शातिर दिमाग नसीम ने यहीं पर रहकर निवेशकों को ठगने की कला सीखी. इसके बाद वर्ष 2013 में उसने शाइन सिटी इंफ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के नाम से हाउसिंग कंपनी नाम से कंपनी खोली. जिसका मुख्यालय विपुलखंड गोमतीनगर में बनाया.

सस्ते दाम पर जमीन देने का दिया झांसा

पुलिस के अनुसार, कंपनी ने लखनऊ व आसपास के जिलों खुद की जमीन को सस्ते दाम पर प्लॉट का झांसा देकर ठगी का कारोबार शुरू किया. किसानों से उनके खेत में कंपनी के प्रोजेक्ट के होर्डिंग लगाने के लिए हर महीने किसान को 20 से 25 हजार रुपये दिये जाते थे. जहां होर्डिंग लगी होती थी उसे अपना साइट बताकर लोगों को आसानी से फंसा लेते थे.


Post a Comment

0 Comments