वैश्य समाज को संगठित कर राजनैतिक भागीदारी सुनिश्चित करने का करूंगा प्रयासः आशीष गुप्ता

संपूर्ण वैश्य समाज के जिलाध्यक्ष बनाए जाने पर बधाई देने वालों का लगा तांता



विकास गुप्ता

दोहरीघाट/मऊ। संपूर्ण वैश्य समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुमन्त गुप्ता ने नगर पंचायत दोहरीघाट के आशीष गुप्ता को मऊ जनपद का जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है। इस खबर से क्षेत्र में खुशी लहर दौड़ गई है। संपूर्ण वैश्य समाज के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को बधाई देने वालों का तांता लग गया। उनके मित्रों ने सोशल मीडिया पर भी समर्थन देकर उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस दौरान जिलाध्यक्ष आशीष गुप्ता ने कहा कि मुझे जो जिम्मेदारी संगठन ने दी है। उस पर खरा उतरने का भरपूर प्रयास करूंगा। समाज के उत्थान व सर्वांगीण विकास के लिए विकास निरंतर संघर्ष करता रहूंगा। उन्होंने बताया कि वैश्य समाज के सभी उपजातियों को संगठित करके एक मंच पर लाने का पूरा प्रयास किया जाएगा। ताकि हम अपनी राजनीतिक भागीदारी सुनिश्चित कर सके। उन्होंने कहा कि वैश्य समाज के उत्पीड़न को रोकने तथा उनके सशक्तिकरण के लिए जागरूकता व अन्य कार्यक्रमों के माध्यम से समाज की सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करूंगा। इस अवसर पर बधाई देने वालों में गुलाब चंद गुप्ता (पूर्व चेयरमैन) बृजेश कुमार गुप्ता, विवेक गुप्ता, दीपेंद्र गुप्ता (सभासद प्रतिनिधि), मनोज जायसवाल (सभासद), आजाद जायसवाल, हृदय वर्मा, संजय जायसवाल, राकेश जायसवाल, नीरज साहू, राजीव, श्रवण, अजय कुमार गुप्ता, ध्रुव चंद गुप्ता समेत नगर के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments