हर-हर महादेव के उद्घोष संग दी गई समाधि



रटेश्वर महादेव मंदिर परिसर में बनी महंत सूरदास जी महाराज की समाधि

अखिलेश मिश्र

लालगंज/आजमगढ़। रटेश्वर महादेव मंदिर रेतवां चंद्रभानपुर के महंत सूरदास जी महाराज को बाजे गाजे, जय श्री राम, हर-हर महादेव के उद्घोष के साथ समाधि दी गई। मात्र 13 वर्ष की आयु में ही साधु समाज का अंग बने सूरदास जी महाराज का मंगलवार को करीब 11 बजे ब्रह्मलीन हो गए। बुधवार को मंदिर परिसर में पक्की समाधि बनाई गई। समाधि देने से पूर्व जय कारे ,बाजे गाजे की धुन के साथ के साथ शोभा यात्रा निकाली गई। इस यात्रा ने मंदिर परिसर का अनेक बार परिक्रमा की। सूरदास जी महाराज क्षेत्र के बड़े ही लोकप्रिय सर्व समाज के हितैशी साधु रहे हैं। समाज का हर वर्ग उन्हें श्रद्धा से पूजता रहा है। स्थानीय लोगों ने अनुसार बाबा के आशीर्वाद से बहुतों को सुख समृद्धि एवं ऐश्वर्य प्राप्त हुई। इस अवसर पर सत्य प्रकाश दीक्षित, गौरव, विपिन तिवारी, ओमप्रकाश सिंह, चेयरमैन विजय सोनकर,सुनील सिंह डब्बू, संचिता श्री चौहान, सीता चौहान, रजनीकांत त्रिपाठी, इंद्राज चौहान, आनंद राय, रामअवतार चौहान, भिखारी चौहान, डॉक्टर राजवंत चौहान, प्रमोद सरोज, यमुना तिवारी, धर्मेंद्र सोनकर, कृपाशंकर चौहान, पबारु चौहान, देवराज चौहान धर्मराज, सच्चिदानंद तिवारी, वशिष्ठ तिवारी, पुजारी शिव पूजन समेत हजारों की संख्या में क्षेत्रीय नागरिक व साधु समाज के लोग शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments