स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई अंडर 17 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ

पहले मुकाबले में लखनऊ ने वाराणसी को 57 रन से हराया


भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय ने काटा फीता

आजमगढ़। स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई अंडर 17 राज्य स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ मंगलवार को सुखदेव पहलवान स्टेडिएम में भाजपा गोरखपुर क्षेत्र के क्षेत्रीय महामंत्री सहजानंद राय ने फीता काट कर किया।  प्रतियोगिता का प्रथम मुकाबला लखनऊ बनाम शिवपुर क्रिकेट अकादमी वाराणसी के बीच खेला गया। जिसमे लखनऊ ने पहले टांस जीत कर बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर मे 9 विकेट पर 233 रन का लक्ष्य दिया। वही बल्लेबाजी मे सौरभ यादव ने 72 रन व सुभम तिवारी ने 69 रनो का योगदान दिया। शिवपुर की तरफ से गेंदबाजी मे आदित्य व धु्रव प्रताप ने 3-3 विकेट लिए। जवाब मे खेलने उतरी शिवपुर क्रिकेट अकादमी की पूरी 176 रन पर आल आउट होगी। शिवपुर टीम की तरफ से बल्लेबाजी में शिवा 72 रन, आकाश यादव ने 58 रनों का योगदान दिया। और लखनऊ के तरफ से गेंदबाजी में अभिषेक, कुंदन व दुर्गा ने 2/2 विकेट चटकाए। इस मैच का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज केशव सिंह द्वारा सारांश को दिया गया व बेस्ट बॉलर अभिषेक, बेस्ट फील्डर आकाश को दिया गया। मैच के शुभारंभ में विशिष्ट अतिथि के रूप मे मार्शल आर्ट्स के अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी व भाजपा महामंत्री सूरज प्रकाश श्रीवास्तव, समाज सेवी अभिषेक जायसवाल दीनू, शिक्षक पारितोष राय, मयंक श्रीवास्तव व क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी स्टेडियम मौजूद रहे। आयोजक अमन श्रीवास्तव (नगर अध्यक्ष स्वाभिमान मंच ) ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments