फसल अवशेष प्रबंधन इन सीटू योजना के तहत गोष्ठी
अखिलेश मिश्र
लालगंज/आजमगढ़। स्थायीय विकास खण्ड परिसर में फसल अवशेष प्रबंधन इन सीटू योजना के तहत मंगलवार को गोष्ठी प्रशिक्षण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला कृषि रक्षा अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि धान कि फसल काटने के बाद पुवाल का निस्तारण कैसे करे तथा डिकम्पोसर का छिड़काव करके पुवाल को खाद मे तब्दील करने के बारे मे विस्तृत से जानकारी दी। साथ मे किसान को आय दो गुनी करने के बारे मे भी विस्तृत से चर्चा की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा उपाध्यक्ष लालगंज योगेंद्र राय, कृषि सहायक विकास अधिकारी प्रदीप यादव, राहुल सिंह (प्रा0सा0) अजय सिंह व कार्यक्रम का संचालन ग्राम पंचायत अधिकारी गणतंत्र श्रीवास्तव ने किया।
0 Comments