पारदर्शिता के साथ त्वरित कार्यवाही ही रही प्राथमिकताः संतोष कुमार वैश्य

अपर आयुक्त न्यायिक को बदायूं का अपर जिला अधिकारी बनाए जाने पर दी बधाई



आज़मगढ़। अपर आयुक्त न्यायिक संतोष कुमार वैश्य को बदायूं का अपर जिला अधिकारी बनाये जाने पर समाजसेवी शिव गोविंद सिंह ने बुधवार को सिधारी स्थित आवास पर विदाई समारोह का आयोजन किया। जिसमें वक्ताओ ने उनके द्वारा किये गये कार्याे की सराहना करते हुए कहाकि अपने कार्यकाल में जिस प्रकार से त्वरित न्याय करते रहे है वे काबिले तारीफ़ हैं। यशवंत सिंह ष्गप्पूष् ने कहाकि ऐसे ही त्वरित और न्यायपूर्ण अधिकारियों की आज समाज में जरूरत है जिससे आम जनमानस को सरलता के साथ ही समय से न्याय मिल जाय जिससे लोगों के अन्दर न्याय के प्रति आस्था और विश्वास बना रहे। अपर आयुक्त ने लोगों को धन्यवाद देते हुए कहाकि आप लोग समाज के सज़ग प्रहरी के रूप में कार्य करे। अच्छे को अच्छा और बुरे को बुरा कहे क्योंकि जब तक हम उनकी खामियों को नहीं बताते हैं तब तक उनको गलत चीजें पता चलते कभी कभी देर हो जाती हैं जिससे जनमानस को न्याय मिलने में देर हो सकती हैं। उन्होंने अपनी प्राथमिकता में त्वरित कार्यवाही सहित पारदर्शिता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारी को लोगों के साथ पारदर्शी, स्पष्ट कार्य करने वाला तथा सरल होना चाहिए जिससे जनता आसानी से मिलकर अपनी समस्याओं को अवगत करा सके और उसका समाधान समय रहते किया जा सके। अंत मे शिव गोविन्द सिंह और यशवन्त सिंह ने संयुक्त रूप से अपर आयुक्त पुष्प गुच्छ और भागवद गीता भेंट किया। इस अवसर पर अरविन्द कुमार सिंह, बृजेन्द्र पाण्डेय, ज्वाला सिंह, शिवाजी सिंह, ब्रम्हदेव सिंह, आकाश सिंह, शिवम सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, डॉ डी डी सिंह सहित अन्य गणमान्य ब्यक्ति उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments