गोमाडीह मेले में चाकूबाजी, एक की मौत

दूसरे की हालत गंभीर, जांच में जुटी पुलिस 




बरदह/आजमगढ़। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कटघर गोमाडीह मेले में किसी बात को लेकर चाकूबाजी हो गई जिसमें दो युवक बुरी तरह घायल हो गए जिसमें एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई। मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को गोमाडीह में लगे मेले में सरोज पुत्र राम अवतार (22) व विनोद सरोज पुत्र राम अचल सरोज (25) मेला देखने गये थे मेला घूमते हुए दुर्गा पंडाल के पास जाकर खड़े हो गए। इसी बीच हमलावरों से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई वाद विवाद इतना बढ़ गया की हमलावरों ने विनोद सरोज और सरोज पुत्र राम अवतार को चाकू मार दिया जिससे सरोज को काफी चोट आई आनन फ़ानन में स्थानीय लोगों ने दोनो को हॉस्पिटल चले गये हैं जहां पर सरोज की इलाज के दौरान मौत हो गई है। विनोद सरोज की हालत गंभीर बनी हुई है। सरोज मौत की खबर लगते ही परिजनो में कोहराम मच गया। वही पुलिस पूरी मामले की जाँच कर रही है। गंभीरपुर थाना प्रभारी विजय प्रताप सिंह ने बताया कि घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। लेकिन पुरानी रंजिष बताई जा रही हैं। मृतक के घर पहुंचे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता व लालगंज विधानसभा के प्रत्याशी उमेश सरोज, गोलू राज, रामजतन, मोहन राय, बृजेश सरोज, योगेंदर, सूरज सरोज, सुरेश सरोज, आदि लोग ने पहुंचकर शोक व्यक्त करते हुए लोगों को विश्वास दिलाया कि पुलिस प्रशासन द्वारा आपको न्याय दिलाया जाएगा।

Post a Comment

0 Comments