सामाजिक सेवा योद्धा सम्मान से दो विभूति सम्मानित



आजमगढ़। आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला मुख्यालय स्थित कार्यालय पर एक कार्यक्रम का आयोजन कर मऊ जिले के निवासी खादी को बढ़ावा देने के का काम करने वाले प्रमुख समाजसेवी अखिलेश सिंह व आजमगढ़ में कई तरह के सामाजिक सेवा करने वाले यूपी बड़ौदा बैंक अधिकारी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चन्द्र तिवारी कुंदन को माला पहनाकर स्वागत करने के साथ अंगवस्त्रम, मोमेंटो व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। सम्मान से अभिभूत सुभाष चन्द्र तिवारी कुंदन ने आइडियल जर्नलिस्ट एसोसिएशन का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। तो वहीं अखिलेश सिंह ने भी एसोसिएशन की जमकर सराहना की। इस अवसर पर महासचिव संजय पाण्डेय ने कहा कि संगठन समाजसेवा के कार्य में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले योद्धाओ को सम्मानित कर उनका उत्साहवर्धन करता रहता है। इसी कड़ी में आज सामाजिक क्षेत्र में बेहतर सेवा करने वाले दो विभूतियों को सामाजिक सेवा योद्धा सम्मान से सम्मानित किया गया। और उम्मीद जताई की आगे भी समाजसेवा से जुड़े लोग आगे बढ़कर लोगो की मदद करते रहे। इस मौके पर जिलाध्यक्ष संजीव शर्मा न्यूज़ भारत 24 के प्रधान संपादक रवि दीक्षित, एडवोकेट पंकज तिवारी विवेक आदि लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments