साफ-सुथरी पुलिसिंग व्यवस्था ही होगी पहली प्राथमिकताः अनुराग आर्य

नवागत पुलिस अधीक्षक ने संभाला कार्यभार, कहा जन सुनवाई व्यवस्था अगर बेहतर हो तो नहीं होगें बड़े अपराध



आजमगढ़। नवागत पुलिस अधीक्षक अनुराय आर्य ने कार्यभार संभालने के बाद पुलिस लाइन परिसर में मंगलवार को आयोजित प्रेमवार्ता के दौरान कहा कि साफ-सुथरी पुलिसिंग व्यवस्था ही पहली प्राथमिकता होगी। अगर जन सुनवाई व्यवस्था बेहतर हो तो बडे़ अपराध को रोका जा सकता है। उन्होंने कहा कि किसी थाने पर अगर कोई पीड़ित आता है तो पुलिस को उसकी समस्या को ईमानदारी के साथ सुनकर तत्काल निस्तारण करना चाहिए। चाहे कोई बीमारी ही थाने पहुंच जाए तो पुलिस उसे भागने बजाय जीप में बैठाकर अस्पताल छोड़ दे। उन्होंने कहा कि महिलाओं के संबंध में होेने वाले अपराध पर त्वरित कार्यवाही होगी। अगर कोई पीड़ित महिला शिकायत करती है तो उस पर तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित होगी। उन्होंने कहा पुलिस की कार्यवाही ऐसी होनी चाहिए कि अपराधियों में पुलिस के लाठी का डर हो ताकि कोई अपराध न कर सके। उन्होंने कहा कि शहरों में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए काम किया जाएगा। हालाकि मानव अनुपात ज्यादा होने कारण तथा सड़कों पर अतिक्रमण होने से जाम की समस्या होती है उसे जल्द ही सुधारने का प्रयास किया जाएगा है। उन्होंने कहा कि अच्छे पुलिसकर्मियों के कार्य को प्रोत्साहित किया जाएगा और बुरे पुलिसकर्मियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही की जाएगी। पुलिसकर्मियों के लिए जल्द ही एक हेल्पलाइन वाट्स नंबर जारी किया जाएगा। ताकि वे अपनी समस्या को तत्काल भेज सके और उन्हें इसके लिए पुलिस अधीक्षक कार्यालय न आना पड़े। इस हेल्पलाइन की समस्याओं को प्राथमिकता से कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के लिए भी एक हेल्पलाइन नंबर होगा जिस पर कोई भी अपनी समस्या भेज सकता है। उन्होंने कहा सड़क दुर्घटना को रोकने के लिए जगह-जगह बैरीकेटिंग की जाएगी। ऐसा प्रयोग पड़ोस के जनपद में भी किया गया था जहां 50 प्रतिशत से ज्यादा सड़क दुर्घटना को रोका गया। 

Post a Comment

0 Comments