बंदरों के आतंक से नहीं मिल रही मुक्ति, प्रशासन मौन

जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने की होगी व्यवस्थाः अधिशासी अधिकारी



विवेक जायसवाल

अतरौलिया/ आजमगढ़। इन दिनों नगर पंचायत में बंदरों का काफी आतंक फैल चुका है। पहले की अपेक्षा अब बंदरों की संख्या में भी काफी इजाफा हुआ है तो वही बंदरों द्वारा नगर पंचायत वासियों को काफी परेशानियां झेलनी पड़ रही। बंदरों का झुंड एक साथ लोगों के घरों पर धावा बोलता है तथा घरों में रखे जरूरी सामान को तोड़फोड़ कर फेक देते हैं, वही छतों पर सूखने के लिए रखा गया कपड़ा भी उठा ले जाते हैं उसे फाड़ कर फेंक देते हैं। सड़क पर खड़ी गाड़ियों के शीशे डिग्गी सीट कवर बंदरों का निशाना होता है तो वही छतों पर लगे डिश कनेक्शन, सीसीटीवी कैमरे ,चावल, दाल, गेहूं को भी बंदर नहीं छोड़ते, परेशानियां कम नहीं होती जब बंदर छत से उतर कर सड़कों तथा दुकानों में घुस जा रहे हैं। वही छोटे-छोटे बच्चों से लेकर बड़ों तक को भी को कई बार बंदरों ने अपना निशाना बनाया है जिससे स्थानीय लोगों के अंदर बंदरों के प्रति भय बना रहता है। वार्ड नंबर 1 मोहल्ला अंबेडकर नगर नगर (खानपुर फतेह) वार्ड में बंदरों की संख्या सबसे अधिक है जहां लोगों को काफी परेशानियां होती है। दुकानदार काफी परेशान होते हैं जब उनकी दुकान से रखा हुआ कीमती सामान बंदर उठा ले जाते हैं और अन्यत्र कहीं फेंक देते हैं। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर प्रशासन द्वारा बंदरों के पकड़ने की कोई व्यवस्था नहीं कराई जा रही, जिससे आए दिन लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही है। बंदर कई बार लोगो को काट भी चुके हैं तो वहीं दुकान में रखे सामान भी बंदर लेकर फरार हो जाते हैं। डर की वजह से लोग छतों पर भी अकेले जाने से डरते हैं कि बंदर ना जाने किस तरफ से अचानक आकर हमला कर दें। छत के ऊपर सूखने के लिए डाला गया गेहूं चावल दाल आदि को बंदर उठा ले जाते हैं। शासन प्रशासन द्वारा जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था की जाए। स्थानीय निवासी जयप्रकाश विनीत रामू आदि ने बताया कि बंदर अब बहुत परेशान करने लगे हैं कपड़े फाड़ देते हैं तथा बच्चों को काट लेते हैं ,जिनकी वजह से बहुत ज्यादा नुकसान हो रहा है। नगर पंचायत में इन दिनों यह समस्या आम हो गई है जिसे लेकर लोगों की परेशानियां काफी बढ़ चुकी है। अधिशासी अधिकारी डॉक्टर लव कुमार मिश्रा ने बताया कि वन विभाग से संपर्क किया गया है यह लोग मथुरा से आने वाले अभी दूसरी जगह बंदरों को पकड़ रहे हैं। वन विभाग से वार्ता की गई है दीपावली बाद जल्द से जल्द बंदरों को पकड़ने की व्यवस्था कराई जाएगी, जिससे स्थानीय लोगों को राहत मिल सके।

Post a Comment

0 Comments