तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका!



प्रयागराज। जिले के पुरामुफ्ती थाना क्षेत्र के कुसुआ गांव में बुधवार को तालाब में डूबने से एक युवक समेत चार बच्चों की मौत हो गई। इस दर्दनाक हादसे से गांव में कोहराम मच गया, जबकि परिजनों ने घटना को संदिग्ध बताते हुए हत्या की आशंका जताई है।
घटना सल्लाहपुर चौकी क्षेत्र के कुसुआ गांव की है, जहां प्रतीक सोनकर (12), प्रिंस सोनकर (10), प्रियांशु सोनकर (11) और करण सोनकर (19) की तालाब में डूबने से मौत हो गई। सभी मृतक गांव के ही निवासी थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बच्चे तालाब के किनारे खेल रहे थे। इसी दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। तालाब के किनारे बच्चों के कपड़े और चप्पल मिलने से अनुमान लगाया जा रहा है कि हादसा अचानक हुआ।
घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ मौके पर जमा हो गई और सल्लाहपुर पुलिस चौकी पर भी हंगामा देखने को मिला। परिजनों ने इसे सामान्य हादसा मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को तालाब से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट होगी। घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है और मृतकों के परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल है।

Post a Comment

0 Comments