आजमगढ़: संपत्ति विवाद में पीट-पीटकर युवक की हत्या... पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया!



आजमगढ़/मुबारकपुर। थाना मुबारकपुर क्षेत्र के ग्राम अमिलो में संपत्ति विवाद ने खूनी रूप ले लिया। परिजनों द्वारा की गई बेरहमी से पिटाई में गंभीर रूप से घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल है। पुलिस ने मामले में पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।
मृतक की पहचान मोहम्मद ताहिर (32 वर्ष) पुत्र हाफिजुर रहमान के रूप में हुई है। घटना मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात करीब 11:30 बजे की बताई जा रही है, जब ताहिर और उनकी पत्नी शबाना खातून के साथ उनके ही परिवार के लोगों ने मारपीट की।
पुलिस के अनुसार, आरोप है कि मोहम्मद आमिर, कासिफ कमर, मोहम्मद सलीम, रेहाना खातून, नसीमा बानो और बहनोई दानिश ने संपत्ति विवाद को लेकर दंपती पर हमला कर दिया। हमले में ताहिर और शबाना के सिर, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। दोनों को तत्काल जिला अस्पताल आजमगढ़ में भर्ती कराया गया, जहां बुधवार सुबह इलाज के दौरान मोहम्मद ताहिर ने दम तोड़ दिया।
मामले की पृष्ठभूमि भी चौंकाने वाली है। बताया गया है कि शबाना खातून ने कुछ समय पहले अपने ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया था। इसके बाद मोहम्मद ताहिर को उनके पिता ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था। तभी से दोनों पक्षों में तनाव और विवाद चल रहा था, जो आखिरकार हिंसक टकराव में बदल गया।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। थाना प्रभारी मुबारकपुर ने बताया कि पांच लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। मृतक के परिजनों की तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद अमिलो गांव में दहशत और तनाव का माहौल है। पुलिस एहतियातन गांव में निगरानी बनाए हुए है। वहीं, युवक की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है और परिजन आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Post a Comment

0 Comments