भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के जिले में जिला मंत्री का कमरे में 500-500 की गड्डियां सहेजने का वीडियो वायरल, भाजपा बैकफुट पर!



मनोज श्रीवास्तव/लखनऊ। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी के जिले महाराजगंज में भाजपा जिला मंत्री का 500-500 के नोटों की गड्डियों के साथ वीडियो वायरल हुआ है। वह 500-500 के नोटों के बंडल को फ्लैश जलाकर देख रहे हैं। कमरे के कोने में फर्श पर रेड कारपेट के ऊपर 500-500 रुपए के नोटों के बंडल रखे हैं। वीडियो बनाने वाला शख्स कहता है कि मंत्री जी फ्लैश बंद कर दीजिए और बोल रहा है मंत्री जी वीडियो बन गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही महराजगंज से लेकर दिल्ली-लखनऊ तक मोबाइल घनघनाने लगे। नैतिकता और आदर्श के आडंबर में डूबे नेता इस मुद्दे पर कुछ मुंह नहीं खोल रहे हैं। सोशल मीडिया पर इसे हवाला कारोबार, काले धन और भ्रष्टाचार से जोड़कर चर्चा होने लगी। बताते हैं इस संदर्भ में भाजपा नेता गौतम तिवारी ने सफाई देते हुए कहा, पैसा नकली है मुझे तंत्र-मंत्र वालों के द्वारा फंसाया जा रहा है। जमीन दिलाने के नाम पर उनसे डेढ़ करोड़ रुपए ऐंठ लिए। पैसे वापस न देने पड़े। इसलिए नकली नोटों का वीडियो बनाकर ब्लैकमेल कर रहे हैं। नोट नकली है तो भाजपा जिला मंत्री ने इतने नकली नोट क्यों इकट्ठा किया और इसका वीडियो क्यों बनवा रहे थे। असली है तो कहां से आया, क्यों इकट्ठा किया गया था।

समाजवादी युवजन सभा के प्रदेश सचिव राहुल यादव ने अपने फेसबुक प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि "ये भाजपा जिला महामंत्री गौतम तिवारी है जो महाराजगंज के है इनके पास इतना नगद पैसा कहाँ से आया क्या इनके पास जवाब है ये क्या जवाब दे सकते है क्या इनको सरकार में रह कर जानता का पैसा लुटना शोभा देता है ये है असली चेहरा भाजपा का इसका जवाब हम सबको चाहिए ये जवाब दे इतना पैसा इनके पास आया कहाँ से सरकार को जवाब दे"। सेंट्रल यूपी के युवक कांग्रेस की यूनिट ने अपने फेसबुक प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि "महाराजगंज में भाजपा के जिलामंत्री गौतम तिवारी जी के कमरे में नोटों की ऐसी 'बरसात' हुई कि रेड कारपेट ही बिछ गया। 500-500 के गड्डियों का ढेर लगा है और मंत्री जी टॉर्च जलाकर तसल्ली कर रहे हैं। अब पकड़े गए तो कह रहे हैं कि ये 'जादू-टोना' है!
गजब का तंत्र-मंत्र है भाई, भाजपा नेताओं के पास ही ऐसी लक्ष्मी क्यों बरस रही है? जनता महंगाई से त्रस्त है और इनके यहाँ नोटों के पहाड़ खड़े हैं। ये कागज के टुकड़े नहीं, भ्रष्टाचार के पुख्ते सबूत हैं।
इस संदर्भ में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष पंकज चौधरी से उनकी प्रतिक्रिया जानना चाहा तो हरिराम यादव नाम के कार्यकर्ता ने मोबाइल उठाया वह महराजगंज में थे।
यादव ने कहा कि मुझे जो लगता है उसके अनुसार गौतम तिवारी के साथ ही ठगी हो गयी है।उसके बाद उन्होंने जो मोबाईल नम्बर दिया उसे ध्रुव नारायण नाम के सहयोगीने उठाया। उन्होंने बताया कि अध्यक्ष जी से अभी बात संभव नहीं है, विषय लिख कर भेज दीजिये। समाचार लिखे जाने तक उनका उत्तर नहीं आया।चूंकि प्रदेश कार्यसमिति से सीधे प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये पंकज चौधरी ने अपनी पहली ही प्रेस कांफ्रेंस में पहले वाक्य में ऐलान किया था कि वह इससे पहले सबको साथ लेकर चलते थे।

Post a Comment

0 Comments