कपड़ों से भाई ने की पहचान...लापता छात्र लविश का 56 दिन बाद कंकाल मिलने से सनसनी!



गाजियाबाद। मसूरी थाना क्षेत्र के समयपुर गांव से लापता दूसरी कक्षा के छात्र लविश कुमार (10) का कंकाल नूरपुर के जंगल में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मासूम 3 नवंबर की दोपहर करीब 2 बजे घर के पास खेलते समय अचानक लापता हो गया था, जिसकी गुमशुदगी 4 नवंबर को उसकी मां सीमा देवी पत्नी मित्रसैन ने मसूरी थाने में दर्ज कराई थी।
लगातार तलाश के बावजूद बच्चे का कोई सुराग नहीं लग सका था। रविवार को समयपुर से करीब 500 मीटर दूर नूरपुर के जंगल में कंकाल मिलने की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने वहां मिले टी-शर्ट और कपड़ों के आधार पर लविश के बड़े भाई सागर ने कंकाल की पहचान लविश कुमार के रूप में की।
सूचना मिलते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य संकलन की प्रक्रिया शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए डीसीपी ग्रामीण सुरेंद्रनाथ तिवारी स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और आसपास के रास्तों, जंगल क्षेत्र व साक्ष्यों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने अब तक की जांच की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
डीसीपी ग्रामीण ने बताया कि यह मामला बेहद संवेदनशील है और जांच पूरी निष्पक्षता व गंभीरता के साथ की जा रही है। फॉरेंसिक रिपोर्ट के आधार पर मौत की परिस्थितियों की हर पहलू से जांच की जा रही है। वहीं, सहायक पुलिस आयुक्त मसूरी (कार्यवाहक) सलोनी अग्रवाल ने बताया कि कंकाल को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज दिया गया है। मौत का स्पष्ट कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आएगा। परिजनों को न्याय दिलाने के लिए जांच तेजी से आगे बढ़ाई जा रही है।
परिजनों के अनुसार, चार बहनों और दो भाइयों में लविश सबसे छोटा था। वह नूरपुर स्थित सुंदर मेमोरियल स्कूल में कक्षा दो का छात्र था।

Post a Comment

0 Comments