आजमगढ़ में पुलिस मुठभेड़: टप्पेबाज गिरोह का पर्दाफाश, एक बदमाश घायल, साथी को भी दबोचा !



आजमगढ़। जिले के फूलपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार तड़के पुलिस और टप्पेबाजी/ठगी गिरोह के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर बदमाश गोली लगने से घायल हो गया, जबकि उसके एक साथी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने ठगी के जेवरात, अवैध तमंचा-कारतूस, नकदी और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। तीसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आजमगढ़ के निर्देशन में चलाए जा रहे सघन रात्रि चेकिंग अभियान के तहत थाना फूलपुर पुलिस को सूचना मिली थी कि टप्पेबाजी की घटनाओं में शामिल तीन शातिर अपराधी बिना नंबर की हीरो स्प्लेंडर प्लस मोटरसाइकिल से दुर्वाषा की ओर से कस्बा फूलपुर की तरफ आ रहे हैं। सूचना पर थानाध्यक्ष सच्चिदानन्द के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घेराबंदी की।
पुलिस को देखकर बदमाश मुडियार रोड की ओर भागने लगे, इसी दौरान उनकी मोटरसाइकिल फिसलकर गिर गई। खुद को घिरा देख बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की नियंत्रित फायरिंग से राजेश हरिजन (35 वर्ष) निवासी रम्मोपुर, थाना दीदारगंज, के बाएं पैर में गोली लग गई। वहीं प्रमोद हरिजन (25 वर्ष) निवासी खानजहांपुर, थाना फूलपुर को मौके से दबोच लिया गया। घायल बदमाश को पहले सीएचसी फूलपुर और फिर जिला अस्पताल आजमगढ़ रेफर किया गया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गए बदमाश हाल ही में फूलपुर क्षेत्र में हुई एक बड़ी टप्पेबाजी की घटना में शामिल थे। 20 दिसंबर को बिजली का बिल जमा कर घर लौट रही महिला से गहने उतरवाकर धोखे से कागजों का बंडल थमाने की वारदात का खुलासा इसी कार्रवाई में हुआ है। इस मामले में पहले ही थाना फूलपुर पर मुकदमा दर्ज किया गया था।
मुठभेड़ स्थल से पुलिस ने मंगलसूत्र का लॉकेट, कान के टॉप्स, .315 बोर का तमंचा, जिंदा व खोखा कारतूस, दो मोबाइल फोन, ₹1770 नकद और बिना नंबर की मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल अभियुक्त राजेश हरिजन के खिलाफ पहले से नौ आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें लूट, शस्त्र अधिनियम, एनडीपीएस और आबकारी अधिनियम से जुड़े मामले शामिल हैं।
फिलहाल पुलिस फरार अभियुक्त की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में सक्रिय टप्पेबाजी गिरोह पर बड़ा प्रहार हुआ है और आम जनता में सुरक्षा का भरोसा मजबूत हुआ है।

Post a Comment

0 Comments