दुःख से व्यथित वरिष्ठ भाजपा नेता घनश्याम सिंह पटेल ने बताया “स्तब्ध हूँ। पूज्य पिताश्री की आवाज अब सुनाई नहीं देगी। आज प्रातःकाल पिताश्री पुण्य लोक प्रस्थान कर गए।”
परिवार के सदस्यों ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि उनका स्नेह, त्याग और मार्गदर्शन हमेशा स्मरणीय रहेगा।
दिवंगत श्री विश्वनाथ सिंह की अंत्येष्टि 12 दिसंबर 2025, दिन शुक्रवार प्रातः 10 बजे मुक्तिधाम, दोहरीघाट में संपन्न होगी। परिवार ने समाज के लोगों से अंतिम दर्शन एवं श्रद्धांजलि हेतु उपस्थित होने की अपील की है। निधन की खबर फैलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता, राजनीतिक दलों के पदाधिकारी, ग्रामीणजन व शुभचिंतक लगातार पटेल परिवार के आवास पर पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त कर रहे हैं। परिवार को ढांढस बंधाने वालों का तांता पूरे दिन लगा रहा।

0 Comments