आजमगढ़। जीयनपुर पुलिस ने गैंगेस्टर एक्ट में वांछित एक महिला अभियुक्ता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई शुक्रवार सुबह मुखबिर की सूचना पर की। गिरफ्तार अभियुक्ता की पहचान अंजली उर्फ लक्ष्मी, निवासी ग्राम सलाहपुर, थाना पट्टी, जनपद प्रतापगढ़ के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार अंजली को ग्राम गडेरी पट्टी स्थित एक घर में छिपे होने की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर उसे सुबह करीब 6.30 बजे दबोच लिया।
जांच में सामने आया है कि अंजली एक संगठित गिरोह का हिस्सा है, जिसकी कमान राज उर्फ सवारिया नामक व्यक्ति के हाथ में है। गिरोह भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बाजार, मेलों और साप्ताहिक हाट में सक्रिय रहता है।
पुलिस के अनुसार, गिरोह के सदस्य भीड़ में धक्का-मुक्की कर पीड़ित को असावधान करते हैं। उसी क्षण चेन, हार, बाली या पर्स निकालकर दूसरे सदस्य को थमा देते हैं। वारदात के बाद सभी सदस्य अलग-अलग दिशाओं में निकल जाते हैं ताकि गिरफ्तारी से बच सकें।
इन गतिविधियों को देखते हुए जीयनपुर थाना प्रभारी द्वारा तैयार गैंगचार्ट को जिलाधिकारी आजमगढ़ ने मंजूरी दी थी, जिसके बाद गिरोह के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ। गिरफ्तार अंजली के खिलाफ चोरी, जेबकतरी और अन्य गंभीर धाराओं में पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
गिरफ्तारी करने वाली टीम में उपनिरीक्षक मनोज कुमार सिंह, कांस्टेबल हरिकिशन मौर्या और महिला कांस्टेबल ममता सिंह शामिल रहे। पुलिस का कहना है कि गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश जारी है और जल्द ही गिरोह के नेटवर्क को तोड़ा जाएगा।

0 Comments