नर्स से ही मरीज को मिलता है सबसे अधिक भरोसा और सहारा...धूमधाम से मना एल.बी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग का चौथा वार्षिक उत्सव!



आजमगढ़। स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में नर्स की भूमिका को रेखांकित करते हुए लाटघाट स्थित एल.बी. कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरामेडिकल साइंस, बरहपुर में आयोजित चौथे वार्षिक उत्सव में वक्ताओं ने कहा कि रोगी के इलाज में नर्स सबसे अहम कड़ी होती है। मरीज को सबसे अधिक भरोसा और सहारा नर्स से ही मिलता है, क्योंकि वही हर समय उसके साथ रहती है। कार्यक्रम का शुभारंभ एआईसीसीईडीएस नर्सिंग कॉलेज, आजमगढ़ के प्रोफेसर डॉ. अरविंद सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
मुख्य अतिथि शिव प्रकाश उपाध्याय तथा भारतीय जनता पार्टी के गोरखपुर मंडल के क्षेत्रीय उपाध्यक्ष अरविंद जायसवाल ने संयुक्त रूप से कहा कि डॉक्टर मरीज को दिन में एक-दो बार देखते हैं, लेकिन नर्स चौबीसों घंटे उसकी देखभाल करती है। दवा देने से लेकर मानसिक संबल देने तक, हर पीड़ा में नर्स मरीज की भागीदार बनती है।
स्वास्थ्य क्षेत्र में अपार संभावनाएं, लेकिन चुनौतियां भी
कार्यक्रम की विशिष्ट अतिथि डॉ. हैप्सी नाथ, वाइस प्रिंसिपल, कॉलेज ऑफ नर्सिंग, मेडिकल कॉलेज आजमगढ़ ने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं के क्षेत्र में रोजगार और सेवा की असीम संभावनाएं हैं। साथ ही आधुनिक तकनीक, बढ़ती जनसंख्या और बदलती जीवनशैली के कारण चुनौतियां भी बढ़ रही हैं, जिनसे निपटने के लिए दक्ष और संवेदनशील नर्सिंग स्टाफ की आवश्यकता है।
ग्रामीण युवाओं के लिए नर्सिंग शिक्षा वरदान
कॉलेज के मैनेजिंग डायरेक्टर लाल बिहारी दुबे ने कहा कि पहले नर्सिंग की पढ़ाई केवल शहरों तक सीमित थी, लेकिन अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी नर्सिंग एवं पैरामेडिकल शिक्षा उपलब्ध कराई जा रही है। इससे ग्रामीण अंचल के युवाओं को बेहतर शिक्षा और रोजगार के अवसर मिल रहे हैं।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने मोहा मन
वार्षिक उत्सव के दौरान कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए, जिन्हें उपस्थित अतिथियों ने खूब सराहा। कॉलेज की प्रधानाचार्य अन्नू पाठक, डॉ. अटल बिहारी द्विवेदी एवं विपिन बिहारी द्विवेदी ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। इस अवसर पर अनिरुद्ध तिवारी, अरविंद कुमार बघेल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments