आजमगढ़। मुबारकपुर थाना क्षेत्र के मोहब्बतपुर गांव के पास गुरुवार की शाम करीब 4.40 बजे दो ट्रकों के ओवरटेक के दौरान हुए हादसे में बाइक सवार दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे की सूचना मिलते ही मुबारकपुर व सिधारी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया, जबकि घायल युवक को उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन सहित फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शहर कोतवाली क्षेत्र के फराश टोला निवासी मीरा देवी (55) पत्नी राजेश कुमार सिंह, उनका पुत्र विक्की सिंह (25) तथा पड़ोसी तपेश्वरी देवी (40) पत्नी सत्तन निषाद गुरुवार को एक बाइक से किसी कार्यवश सठियांव गए थे। कार्य समाप्त होने के बाद तीनों बाइक से अपने घर लौट रहे थे। जैसे ही वे मोहब्बतपुर गांव के पास पहुंचे, तभी पीछे से आ रहे दो ट्रकों के ओवरटेक के दौरान बाइक ट्रक की चपेट में आ गई। हादसे में मीरा देवी और तपेश्वरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बाइक चला रहे विक्की सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए।
स्थानीय लोगों ने तत्काल डायल 112 पर सूचना दी। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी निरीक्षक शशिमौली पांडेय और सिधारी थाना प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घायल को अस्पताल पहुंचाया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतकों के परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचे। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फरार ट्रक चालक की तलाश कर रही है और अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।

0 Comments