आजमगढ़। सार्वजनिक स्थानों पर खुलेआम शराब और मादक पदार्थों का सेवन करने वालों के खिलाफ आजमगढ़ पुलिस ने अब आर-पार की लड़ाई छेड़ दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार के निर्देश पर चलाए जा रहे “ऑपरेशन सड़क पर सुरूर” अभियान के तहत जनपद भर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 112 नशेबाज़ों को गिरफ्तार किया गया है।
यह कार्रवाई 28 दिसंबर 2025 को जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में एक साथ चलाए गए विशेष अभियान के दौरान की गई। पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर नशा कर अराजकता फैलाने वालों को हिरासत में लेकर उनके विरुद्ध धारा 34 पुलिस एक्ट के तहत विधिक कार्रवाई की।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने साफ शब्दों में कहा है कि सड़क, चौराहा या कोई भी सार्वजनिक स्थान नशेबाज़ी का अड्डा नहीं बनेगा। कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई जारी रहेगी।
यह अभियान मिशन शक्ति फेज–5 के अंतर्गत चलाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य—महिलाओं व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाना।
नशे के कारण बिगड़ रही सामाजिक व्यवस्था पर अंकुश लगाना युवा पीढ़ी को नशे की गिरफ्त से बाहर निकालना
अपर पुलिस अधीक्षक (नगर/ग्रामीण) एवं सभी क्षेत्राधिकारियों की निगरानी में थाना प्रभारियों को हॉट-स्पॉट चिन्हित कर नियमित कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।
कार्रवाई के साथ जागरूकता भी आजमगढ़ पुलिस ने स्पष्ट किया है कि यह अभियान केवल गिरफ्तारी तक सीमित नहीं है। नशेबाज़ों को नशे से होने वाली शारीरिक, आर्थिक और सामाजिक क्षति के प्रति जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे भविष्य में इस रास्ते पर न लौटें।
पुलिस ने दो टूक कहा है— “सड़क पर सुरूर चढ़ा तो सीधे जेल जाना पड़ेगा।” ऑपरेशन सड़क पर सुरूर जनपद आजमगढ़ में लगातार जारी रहेगा।

0 Comments