लखनऊ। उत्तर प्रदेश (UP) में स्कूलों में लगभग 15 दिन की छुट्टी (शीतकालीन अवकाश) की तैयारी बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। प्रदेश में शीतलहर और घना कोहरा जैसा मौसम है, जिससे बच्चों और स्टाफ की यात्रा और स्वास्थ्य प्रभावित हो रही है। इसी वजह से शासन-प्रशासन ने अतिरिक्त सुरक्षा एवं स्वास्थ्य कारणों से अवकाश बढ़ाने पर विचार शुरू कर दिया है।
छुट्टियों का प्रस्तावित शेड्यूल
कक्षा 1 से 8 तक के परिषदीय स्कूलों में 15 दिनों का शीतकालीन अवकाश घोषित होने की तैयारी है। यह अवकाश 31 दिसंबर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक रहने की संभावना है। शैक्षणिक कार्यों को 30 दिसंबर तक पूरा करने के लिए टीचर्स को अल्टीमेटम भी दिया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ जगहों पर सभी बोर्डों के (कक्षा 12 तक) स्कूलों को 1 जनवरी तक बंद करने का आदेश भी दिया है। इसका मतलब यह है कि कुछ स्कूल शीतलहर के कारण और भी पहले बंद रहेंगे।
यह निर्णय मुख्यतः परिषदीय (सरकारी) प्राथमिक और बेसिक स्कूलों के लिए है, और राज्य भर के जिलों में लागू किया जा रहा है।
निजी और मान्यता प्राप्त स्कूल भी मौसम के हालात और अधिकारियों के निर्देश के अनुसार छुट्टी का पालन करेंगे अधिकारियों ने शिक्षकों को 30 दिसंबर तक सारे प्रशासनिक कार्य निपटाने के लिए कहा है, ताकि छुट्टी शुरू होने पर व्यवधान न रहे।

0 Comments