आजमगढ़। जनपद में लगातार बढ़ती ठंड और गलन को देखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनज़र बड़ा निर्णय लिया है। जिलाधिकारी के निर्देश पर जिला विद्यालय निरीक्षक, आजमगढ़ द्वारा आदेश जारी करते हुए कक्षा 6 से कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में 29 दिसंबर एवं 30 दिसंबर को शिक्षण कार्य बंद रखने का निर्देश दिया गया है।
यह आदेश जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त हाईस्कूल/इंटर कॉलेज, स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त विद्यालयों, साथ ही सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्डों से संचालित विद्यालयों पर समान रूप से लागू होगा।
हालांकि, आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि सभी माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाचार्य, प्रधानाध्यापक, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी विद्यालय में उपस्थित रहेंगे और अपने विभागीय एवं प्रशासनिक दायित्वों का निर्वहन करेंगे।
जिला विद्यालय निरीक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा जारी आदेश में निर्देश दिया गया है कि इस आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए। जिला प्रशासन ने अभिभावकों एवं विद्यालय प्रबंधन से सहयोग की अपील की है।

0 Comments