लखनऊ/दिल्ली। उत्तर प्रदेश बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष को लेकर दिल्ली से लेकर लखनऊ तक मंथन चरम पर है। दिल्ली में गृह मंत्री अमित शाह के आवास पर हुई हाई-लेवल बैठक के बाद साफ संकेत मिल रहे हैं कि 14 दिसंबर (रविवार) को यूपी भाजपा को नया कप्तान मिल जाएगा। संगठन में बड़े बदलाव के संकेत हैं और पार्टी इस बार कमान किसी ओबीसी चेहरे को सौंपने की तैयारी में है।
दिल्ली में शाह के आवास पर हाई-प्रोफाइल बैठक
गृह मंत्री अमित शाह के घर पर करीब एक घंटे चली अहम बैठक में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, संगठन महामंत्री बी.एल. संतोष और संघ के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। इस बैठक को उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष चयन की अंतिम प्रक्रिया से जोड़कर देखा जा रहा है।
मौजूदा प्रदेश अध्यक्ष की 'दिल्ली दौड़'
इससे पहले यूपी के वर्तमान अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने संसद भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर राजनीतिक हलचल बढ़ा दी। माना जा रहा है कि यह मुलाकात अध्यक्ष पद की औपचारिक विदाई या अगले चरण के लिए चर्चा का संकेत हो सकती है।
13 दिसंबर को लखनऊ में अंतिम औपचारिकताएँ
सूत्रों के मुताबिक, संगठन चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल, बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े 13 दिसंबर को लखनऊ पहुँचेंगे। यहीं नामांकन होगा। अगर एक से ज्यादा नाम सामने आए तो चुनाव, अन्यथा बिना वोटिंग के ही नया अध्यक्ष घोषित कर दिया जाएगा।
14 दिसंबर को नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान
पार्टी सूत्रों का दावा है कि चुनाव की सभी तैयारियाँ पूरी है। दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व की सहमति लगभग बन चुकी है नाम पर मुहर लग चुकी है। 14 दिसंबर को औपचारिक घोषणा होगी।
ओबीसी चेहरा बनेगा नया अध्यक्ष?
बीजेपी संगठन इस बार सामाजिक समीकरण साधते हुए प्रदेश की कमान ओबीसी नेता को देने के मूड में है। यूपी में 2027 की तैयारी, लोकसभा के बाद संगठनात्मक बैलेंस और सामाजिक आधार को देखते हुए यह फैसला बेहद अहम माना जा रहा है।

0 Comments